[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-मंडावा : शहीद विद्याधर सिंह महला का मूर्ति अनावरण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंमंडावाराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-मंडावा : शहीद विद्याधर सिंह महला का मूर्ति अनावरण

शहीद विद्याधर सिंह महला का मूर्ति अनावरण

झुंझुनूं-मंडावा : शहीद विद्याधर सिंह महला का मूर्ति अनावरण एवं स्कूल नामांतरण कार्यक्रम शहीद विद्याधर सिंह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शोभा का बास मे आयोजित किया गया मुख्य अतिथि मंडावा विधायक रीटा चौधरी अध्यक्षता पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने की विशिष्ट अतिथि पूर्व सैनिक संघ प्रदेश अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल सतपाल सिंह कटेवा पीवीएसएम एवीएसएम जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अनिल कुमार पुनिया अलसीसर प्रधान घासी राम पूनिया रहे अतिथियों ने शहीद परिवार का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया तथा पूर्व सैनिक संघ झुंझुनूं वह अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद झुंझनूं ने भी शहीद पुत्र दिनेश कुमार महला का साल उडाकर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन ए डी ई ओ उमेद सिंह महला ने किया आयोजन करता शहीद पुत्र दिनेश कुमार महला ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान कैप्टन ताराचंद नूनिया जिला अध्यक्ष पूर्व सैनिक संघ महासचिव कैप्टन अमरचंद खेदड़ उपाध्यक्ष कैलाश सुरा सूबेदार मेजर करणी राम डूडी कैप्टन संत कुमार महला गौरव सेनानी शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष राजपाल फोगाट पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला अध्यक्ष सूबेदार रामनिवास डूडी ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन धर्मपाल भाबू कैप्टन सीताराम धिवा सूबेदार जयसिंह बराला कैप्टन उमेद सिंह मूड हवलदार सुभाष बिशु हवलदार सुनील कुमार हवलदार संजय डूडी हजारों की संख्या में पूर्व सैनिक वह ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles