[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चित्तौड़गढ़ : लद्दाख में चित्तौड़गढ़ का जवान शहीद:अगले साल था रिटायरमेंट, आज पैतृक गांव लाया जाएगा शव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चित्तौड़गढ़राजस्थानराज्य

चित्तौड़गढ़ : लद्दाख में चित्तौड़गढ़ का जवान शहीद:अगले साल था रिटायरमेंट, आज पैतृक गांव लाया जाएगा शव

लद्दाख में चित्तौड़गढ़ का जवान शहीद:अगले साल था रिटायरमेंट, आज पैतृक गांव लाया जाएगा शव

चित्तौड़गढ़ : लद्दाख में चित्तौड़गढ़ के रहने वाले एक जवान शहीद हो गए। फिलहाल मौत का कारण सामने नहीं आया है। पोस्टमार्टम के बाद आज उनका शव पैतृक गांव पहुंचेगा। जवान का अगले साल रिटायरमेंट होने वाला था।

जवान लादू लाल (32) पुत्र प्रभु लाल सुखवाल रूद,राशमी के रहने वाले थे। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि उनकी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर के लद्दाख में थी। मंगलवार को सेना के एक अधिकारी ने लादूलाल के पिता को उनके शहीद होने की जानकारी दी। हालांकि मौत के कारण का खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल हार्ट अटैक आने की बात सामने आ रही है।

तीन महीने पहले आए थे घर
राशमी थाना अधिकारी प्रेम सिंह खंगारोत ने ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जगपुरा को बताया कि 15 अगस्त के कारण पोस्टमार्टम नहीं हुआ था। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद जवान का पार्थिव देह उसके पैतृक गांव रुद में भेजा जाएगा। लादूलाल का अगले साल रिटायरमेंट होना था। तीन महीने पहले ही वो अपने घर आकर गए थे।

Related Articles