झुंझुनूं-बगड़ : हजरत सुफी असगर अली शाह की दरगाह पर झण्डा रोहण कर मनाया स्वतंत्रता दिवस
हजरत सुफी असगर अली शाह की दरगाह पर झण्डा रोहण कर मनाया स्वतंत्रता दिवस

झुंझुनूं-बगड़ : बगड़ के नजदीक जयपहाड़ी ग्राम में हर घर तिरंगा और अमृत महोत्सव के तहत हजरत सुफी असगर अली शाह रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह में गद्दी नशीन पीर मोहम्मद इदरिस के सदारत में सुबह 8 बजे दरगाह के मुख्य द्वार पर झण्डा रोहण किया गया। झण्डा रोहण के बाद हजरत की बारगाह में वतन के अमन-चेन व खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई।
इस मौके पर लायक अली मोहम्मद, हिसान पठान, हैदर खान, सोनु पठान, अब्दुल रसुल, जुनंद पठान, अ. अजीज काहिर पठान, सुरेश सहित कई ग्रामीण झण्डा रोहण में शामील रहे।