[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Cardi B: लाइव कॉन्सर्ट में एक शख्स ने कार्डी-बी पर फेंकी ड्रिंक, गुस्साई सिंगर ने उठाया यह कदम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
मनोरंजनविदेश

Cardi B: लाइव कॉन्सर्ट में एक शख्स ने कार्डी-बी पर फेंकी ड्रिंक, गुस्साई सिंगर ने उठाया यह कदम

हॉलीवुड सिंगर रैपर कार्डी-बी इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही हैं। दरअसल, स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान एक शख्स ने बदतमीजी करते हुए उनके ऊपर ड्रिंग फेंक दी है।

हॉलीवुड सिंगर रैपर कार्डी-बी के साथ स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान एक शख्स ने बदतमीजी करते हुए उनके ऊपर ड्रिंग फेंक दी है। जिसकी वजह से कार्डी-बी सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रही हैं। घटना का वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है। शख्स के ड्रिंक फेंकने के बाद सिंगर का भी पारा हाई हो गया और उन्होंनें उसके मुंह पर माइक दे मारा।

कार्डी- बी ने माइक फेक कर मारा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, कार्डी-बी अपने सुपरहिट गाने पर परफॉर्म कर रही थीं। इसी दौरान ऑडियंस में बैठे एक दर्शक ने उनके तरफ अपनी ड्रिंक उछाल दी। इस हरकत की वजह से वह काफी परेशान हो गई और गुस्से में आकर उन्होंने हाथ में पकड़ रखा माइक सीधे शख्स के मुंह पर मारा दिया।
कार्डी- बी ने माइक फेक कर मारा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, कार्डी-बी अपने सुपरहिट गाने पर परफॉर्म कर रही थीं। इसी दौरान ऑडियंस में बैठे एक दर्शक ने उनके तरफ अपनी ड्रिंक उछाल दी। इस हरकत की वजह से वह काफी परेशान हो गई और गुस्से में आकर उन्होंने हाथ में पकड़ रखा माइक सीधे शख्स के मुंह पर मारा दिया।

सिक्योरिटी ने शख्स को धर दबोचा
इस घटना के बाद से वहां हलचल मच गई और सिक्योरिटी वालों ने ड्रिंक फेकने वाले शख्स को धर दबोचा और उसे पकड़कर बाहर ले गए। परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर कार्डी-बी खूबसूरत ऑरेंज कलर की ड्रेस में नजर आईं, जिसमें वो काफी हसीन लग रही थीं।

बोल्ड और बिंदास मानी जाती हैं कार्डी- बी
बता दे कि कार्डी-बी अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। 2015 में, कार्डी बी ने वीएच1 रियलिटी टेलीविजन शो लव एंड हिप हॉप: न्यूयॉर्क के सीजन छह में अपने करियर की शुरुआत की थी।

Related Articles