[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-मुकुन्दगढ : नकली सोना गिरवी रखकर की ठगी:मुकुंदगढ़ पुलिस ने टटलू गैंग के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, कई जगहों पर दिया था वारदात को अंजाम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंमुकुंदगढ़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं-मुकुन्दगढ : नकली सोना गिरवी रखकर की ठगी:मुकुंदगढ़ पुलिस ने टटलू गैंग के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, कई जगहों पर दिया था वारदात को अंजाम

नकली सोना गिरवी रखकर की ठगी:मुकुंदगढ़ पुलिस ने टटलू गैंग के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, कई जगहों पर दिया था वारदात को अंजाम

झुंझुनूं-मुकुन्दगढ : मुकुंदगढ़ पुलिस ने जिला साइबर सेल की मदद से असली सोने के गहनों की आड़ में लोगों को झांसे में लेकर लाखों की ठगी कर नकली सोने के जेवरात पकड़ाकर फरार होने वाली टटलू गैंग का राजफाश करते हुए अन्तरराज्यीय टटलू गैंग के चार मुख्य सरगनाओं को शुक्रवार को बापर्दा गिरफ्तार किया है।

एसपी श्यामसिंह ने बताया कि आरोपी गिरीराज उर्फ गोविन्द उर्फ मुकेश नायक (37) पुत्र स्व. हजारीलाल भोपा निवासी मीणा मोहल्ला ग्राम रेटी पुलिस थाना कठूमर जिला अलवर, दौलत सिंह उर्फ राजु नायक(42) पुत्र स्व. हजारीलाल भोपा नायक निवासी मीणा मोहल्ला ग्राम रेटी पुलिस थाना कठूमर, अतर सिंह उर्फ शिवकुमार (53) पुत्र सुआराम भोपा नायक निवासी ग्राम बगड़ राजपूत, पुलिस थाना बगड़ तिराहा तहसील रामगढ़, डालसिंह(44) पुत्र स्व. हजारीलाल भोपा ग्राम रेटी पुलिस थाना कठूमर अलवर को बपर्दा गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार रामचरण सोनी निवासी वार्ड नबर 19 मुकुन्दगढ ने मुकुंदगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी पूजा ज्वैलर्स दुकान पर विगत 4-5 माह से मुकेश नामक व्यक्ति जो स्वयं को सवाईमाधोपुर का रहने वाला बताया। इस दौरान प्याज के व्यापार में पैसे आवश्यकता बता 4-5 बार असली सोने जैसे जेवराती गहने गिरवी रख पैसे ले जाता और हर बार अलग-अलग आदमी, औरतें साथ में लाता था। चार मई 2023 को मुकेश और उसके साथ एक व्यक्ति राजू मेरी दुकान पर आकर 22 सोने की हार की पातरियां गिरवी रख 12 लाख रुपए 10 मई 2023 ब्याज सहित वापस देने की कहकर उधार ले गया और जाते समय आधार कार्ड की कॉपी देकर चला गया।

इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। इस दौरान आरोपी को फोन किया लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ मिला। शक होने पर सोने की पातरियों को तपाकर चेक किया तो चांदी जैसी नकली धातु निकली

मुकदमें की जांच मुकुंदगढ़ थानाधिकारी सरदारमल को दी गई। एसपी ने सरदारमल जाट नेतृत्व में जिला साईबर सेल के साथ एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने झुंझुनूं, दिल्ली, गुडगांव, मध्यप्रदेश, कोटा, सवाई माधोपुर गंगापुर सिटी, भरतपुर, अलवर आदि जगहों से मिली सूचना के आधार पर मामले का खुलासा किया।

आरोपियों ने यहां पर की ठगी की वारदातें
आरोपियों ने 12 लाख की मुकुंदगढ़ में, नवलगढ़ के बावडी गेट इलाके में पांच लाख, कारी में तीन लाख, गुढ़ा के रघुनाथपुरा में पांच लाख, कोटा में 12 लाख व सिंगोली एमपी में तीन लाख रुपए की ठगी की है। गिरोह ने छह वारदातें करना कबूल कर लिया है। टटलू गैंग ने 40 लाख रूपए की ठगी करना स्वीकार कर लिया। झुंझुनूं में एक ही दिन में चार वारदातों को अंजाम दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *