[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-काजड़ा : ग्रामीणों का फूटा गुस्सा:जमकर किया प्रदर्शन, अनदेखी का आरोप लगाया, अनिश्चकालीन धरने की चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-काजड़ा : ग्रामीणों का फूटा गुस्सा:जमकर किया प्रदर्शन, अनदेखी का आरोप लगाया, अनिश्चकालीन धरने की चेतावनी

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा:जमकर किया प्रदर्शन, अनदेखी का आरोप लगाया, अनिश्चकालीन धरने की चेतावनी

झुंझुनूं-काजड़ा : झुंझुनूं के काजड़ा में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। अनिश्चकालीन धरने की चेतावानी दी। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में जल जीवन मिशन के तहत पीवीसी पाइप लाइन डाली जा रही है, जिसका कार्य अब तक कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। इस काम की वजह से गांव के रास्ते अवरूद्ध हो गये है। जिसके कारण गांव में यातायात पूर्ण रूप से बंद है। हालात ये है कि पैदल चलना भी मुश्किल है। ये कार्य पिछले एक साल से ज्यादा समय से चल रहा है, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ है। सरपंच का भी इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं है।

पाइप लाइन डालने के समय पानी सप्लाई की पाईप भी टूट गई थी
पाइप लाइन डालने के समय पानी सप्लाई की पाईप भी टूट गई थी

पाइल लाइन डालने के कार्य से पेयजल का संकट भी गहरा गया है। क्योंकि पानी की सप्लाई भी पूर्णतया बंद है। हालात ये है कि पीने के पानी के लिये ग्रामवासी परेशान है। पंच प्रतिनिधि पवन गुर्जर ने बताया कि अगर यह कार्य को जल्द से जल्द संचालित नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि काजड़ा से डुलानिया रोड़ जाने वाली रोड़ पर गौरव पथ बना था। जिसको भी पाइप लाइन डालने के चक्कर मे तोड़ दिया गया है।पाइप लाइन डालने के समय पानी सप्लाई की पाईप भी टूट गई थी, जिसे अभी तक भी रिपेयर नहीं किया गया और जिसके चलते सड़क पर गढ़े हो गये।

ग्राम पंचायत काजड़ा के वार्ड नं 13 में किया विरोध प्रदर्शन
ग्राम पंचायत काजड़ा के वार्ड नं 13 में किया विरोध प्रदर्शन

जिससे ग्रामीणो का पैदल चलना मुश्किल हो गया।जिसकी शिकायत पीडब्ल्यूडी और एईएन को की गई, लेकिन आज तक ध्यान नहीं दिया गया। यहां से यातायात पूर्णतया बंद है। विरोध प्रदर्शन के दौरान पंच सोमदत्त जांगिड़, कृष्णा फौजी, पूर्व सरपंच मदन, सांवरमल सैनी, अशोक, अनिल शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा, संतकुमार यादव, संतूसिंह शेखावत, सुरेश, दिशांत चनेजा, विमल स्वामी, विनय जांगिड़, अमित कुशवाह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles