[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-बगड़ : पडौसी के मकान में रखे थे गहने:संभाला तो गायब मिले, बगड पुलिस ने किया मौका मुआयना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंबगड़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं-बगड़ : पडौसी के मकान में रखे थे गहने:संभाला तो गायब मिले, बगड पुलिस ने किया मौका मुआयना

पडौसी के मकान में रखे थे गहने:संभाला तो गायब मिले, बगड पुलिस ने किया मौका मुआयना

झुंझुनूं-बगड़ : झुंझुनूं के बगड़ कस्बे में कोठी का ताला तोड़कर चोरों ने सोना-चांदी के जेवरात पार कर दिए। पीड़ित ने जेवरात को पडौसी के मकान में रखे थे। जिस मकान से चोरी हुई वहां के मालिक इटली रहते है। इस संबंध में पोपरना निवासी हाल बगड़ मोहर सिंह पुत्र बोदुराम ने चोर के खिलाफ बगड़ थाना में मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि कुछ समय पहले उसने खेतड़ी में बेटी की शादी की थी, जिसके सभी गहने उनके पास ही रखे हुए थे। 18 अप्रैल 2023 को गहनों को संदूक में बंद कर पड़ोस में रहने वालों के मकान में रखे थे। कमरे के ताला भी लगाया था। 5 मई को जेवरात को संभाला तो गायब थे, कमरे व संदूक का ताला टूटा हुआ था, सामान बिखरा हुआ था। संदूक में रखी एक जोड़ी सोना की कानों की बाली, एक मांग टीका, एक हार, एक मंगलसूत्र, तीन अंगूठी तथा सात जोडी चांदी की पाजेब, सात जोड़ी मच्छी, सात अंगूठी चांदी की गायब थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। चोर को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहें है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles