[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लोकसभा में सांसद बृजेन्द्र सिंह ओला ने उठाया टोल प्लाज़ा का बड़ा मुद्दा, आम जनता को राहत की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नई दिल्लीराजस्थानराज्य

लोकसभा में सांसद बृजेन्द्र सिंह ओला ने उठाया टोल प्लाज़ा का बड़ा मुद्दा, आम जनता को राहत की मांग

लोकसभा में सांसद बृजेन्द्र सिंह ओला ने उठाया टोल प्लाज़ा का बड़ा मुद्दा, आम जनता को राहत की मांग

नई दिल्ली/झुंझुनूं : सांसद बृजेन्द्र सिंह ओला ने लोकसभा में राजस्थान के टोल प्लाज़ाओं को लेकर तेज़तर्रार वार किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में 8,731 किमी राष्ट्रीय राजमार्गों पर 174 टोल प्लाज़ा हैं, लेकिन नियम के अनुसार हर 60 किमी में टोल लगना चाहिए, जबकि अब हर 50 किमी में टोल वसूला जा रहा है।

पिछले 5 वर्षों में करीब ₹30,000 करोड़ टोल के रूप में वसूले गए, लेकिन सड़कों की हालत जस की तस, सर्विस रोड नहीं, सुरक्षा कमजोर और लंबा लंबा जाम आम बात है।

ओला ने कहा कि NH-52 (फतेहपुर–सीकर–जयपुर) और NH-48 (दिल्ली–जयपुर–अजमेर) पर सड़क अधूरी, जाम लंबा और दुर्घटनाएँ रोजाना हो रही हैं। इसके बावजूद टोल पूरी तरह वसूला जा रहा है।

सांसद ने सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की और कहा कि ऐसे टोल प्लाज़ाओं को हटाया जाए, जहाँ सड़कें खराब हैं, जाम लंबा है और ब्लैक स्पॉट हैं, ताकि आम नागरिक, किसान और व्यापारी राहत पा सकें।

Related Articles