[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ग्राम शिमला में गंदे पानी से होकर निकली शवयात्रा, बदहाल रास्तों से ग्रामीण परेशान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ग्राम शिमला में गंदे पानी से होकर निकली शवयात्रा, बदहाल रास्तों से ग्रामीण परेशान

ग्राम शिमला में गंदे पानी से होकर निकली शवयात्रा, बदहाल रास्तों से ग्रामीण परेशान

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : अनिल शर्मा 

शिमला : क्षेत्र में विकास के दावों की हकीकत ग्राम शिमला की यह तस्वीर बयां करने के लिए काफी है, जहां आम रास्तों की बदहाली के कारण शवयात्रा तक को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में गांव के रास्तों की हालत का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम शिमला में एक भी ऐसा रास्ता नहीं है, जिससे सुरक्षित रूप से आवागमन किया जा सके। सभी आम रास्ते पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और जगह-जगह पानी भरा हुआ है। इस गंभीर समस्या को लेकर पहले भी 28 मई को समाचार पत्रों में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हो पाया।

गांव में प्रवेश करने वाला मुख्य मार्ग अत्यंत जर्जर हालत में है, जहां से गुजरना भी जान जोखिम में डालने जैसा है। जनप्रतिनिधियों द्वारा खेतड़ी क्षेत्र में सड़कों के विकास को लेकर किए जा रहे दावों के विपरीत ग्राम शिमला के हालात जस के तस बने हुए हैं।

आज ग्राम के वार्ड नंबर 3 में एक महिला की मृत्यु हो गई। अंतिम संस्कार के लिए शवयात्रा को गंदे पानी से भरे रास्ते से होकर ले जाना पड़ा, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड नंबर 3 सहित शिमला–मेहाड़ा, शिमला–बलाहा, शिमला–बदोपुर मार्ग तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास सड़क का नामोनिशान तक नहीं बचा है। चारों ओर पानी भरा हुआ है, जहां पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है। ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से शीघ्र सभी क्षतिग्रस्त रास्तों का निर्माण करवाने की मांग की है।

Related Articles