[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नेछवा में सीबीईओ ने साक्षरता रथ को दिखाई हरी झंडी:साक्षरता, सतत शिक्षा और जीवनोपयोगी कौशल के प्रति जागरूक करेगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नेछवाराजस्थानराज्यसीकर

नेछवा में सीबीईओ ने साक्षरता रथ को दिखाई हरी झंडी:साक्षरता, सतत शिक्षा और जीवनोपयोगी कौशल के प्रति जागरूक करेगा

नेछवा में सीबीईओ ने साक्षरता रथ को दिखाई हरी झंडी:साक्षरता, सतत शिक्षा और जीवनोपयोगी कौशल के प्रति जागरूक करेगा

नेछवा : नेछवा में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत मंगलवार को साक्षरता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) महावीर प्रसाद बिजारणियां ने स्थानीय सीबीईओ कार्यालय से इस रथ को रवाना किया। इसका उद्देश्य साक्षरता का संदेश जन-जन तक पहुँचाना है।

ब्लॉक साक्षरता समन्वयक छोटूराम ने बताया कि यह साक्षरता रथ नेछवा ब्लॉक के विभिन्न गांवों और स्थानों का भ्रमण करेगा। इसके माध्यम से लोगों को साक्षरता, सतत शिक्षा और जीवनोपयोगी कौशल के प्रति जागरूक किया जाएगा। अभियान के दौरान प्रचार-प्रसार और विभिन्न गतिविधियों के जरिए अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

इस अवसर पर सीबीईओ कार्यालय के समस्त कार्मिक, के.वी. मोर विद्यालय का स्टाफ और छात्राएं उपस्थित रहे। वहीं, गांव के मुख्य चौक (बाजार) में सरपंच प्रशासक प्रतिनिधि प्रहलाद राय अग्रवाल, उपसरपंच अनिल पुजारी और समस्त ग्रामवासियों ने साक्षरता रथ का स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान लोगों को अधिक से अधिक साक्षर बनने और अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर उप प्राचार्य कमलेश शर्मा, रूप सिंह कविया, अरशद खान, तेजपाल शर्मा, ओमकला, रामचंद्र आर.पी. (CWSN), दीपाराम (एएओ), रणधीर सिंह, कुंदन कुमार शर्मा, राजेंद्र मंडीवाल, मनोज कुमार, अशोक कुमार रेगर, शुभम कनवाड़िया और पुष्पा रायल सहित कई अन्य कार्मिक भी मौजूद थे।

Related Articles