[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बकरी को 150 मीटर घसीटते हुए ले गया जंगली जानवर,मौत:20 घायल, बकरियों के चिल्लाने पर बाहर निकले ग्रामीण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

बकरी को 150 मीटर घसीटते हुए ले गया जंगली जानवर,मौत:20 घायल, बकरियों के चिल्लाने पर बाहर निकले ग्रामीण

बकरी को 150 मीटर घसीटते हुए ले गया जंगली जानवर,मौत:20 घायल, बकरियों के चिल्लाने पर बाहर निकले ग्रामीण

सादुलपुर : सादुलपुर में अज्ञात जंगली जानवर के हमले से 20 बकरियां घायल हो गई। जानवर एक बकरी को तो घसीटते हुए 150 मीटर तक ले गया, जिससे उसकी मौत हो गई। कुत्तों के भौंकने और बकरियों के चिल्लाने पर ग्राामीण बाहर निकले। घटना तहसील के गांव चांदगोठी में सोमवार रात की है। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।

बकरी को 150 मीटर घसीटता ले गया

सरपंच भरत सिंह प्रजापत ने बताया कि सुलखनिया बड़ा रास्ते पर रहने वाले सुनील मेघवाल की बकरी पर अज्ञात जानवर ने हमला किया। उस समय करीब 10 से 15 कुत्ते जानवर के पीछे भौंकते हुए दौड़ रहे थे। जानवर बकरी को लगभग 150 मीटर तक घसीट कर ले गया।

कुत्तों के भौंकने पर घरों से बाहर निकले

कुत्तों के भौंकने और बकरी के चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग घरों से बाहर आ गए। ग्रामीणों ने अपनी आंखों से जानवर को बकरी घसीटते हुए देखा। ग्रामीणों के अनुसार, जानवर कुत्ते से काफी बड़ा और भूरे रंग का था, जो भेड़िए जैसा दिख रहा था।

20 बकरियां घायल

ग्रामीणों ने बताया कि उसी रात इस अज्ञात जानवर ने शेर खां मिरासी और पारस खां की बकरियों पर भी हमला किया। इसके अलावा, बावरियों के घर की लगभग पांच बकरियों को भी काट दिया गया। एक ही रात में लगभग 20 बकरियां घायल हुईं।

जल्द रेस्क्यू करने की मांग

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस अज्ञात जंगली जानवर को जल्द से जल्द रेस्क्यू कर पकड़ा जाए। उनका कहना है कि ऐसा करने से भविष्य में पशुधन या जान-माल के नुकसान से बचा जा सकेगा।

Related Articles