[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर के बगीची मंदिर में चोरी:पूजा सामग्री और सबमर्सिबल पंप की केबल ले गए चोर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सादुलपुर के बगीची मंदिर में चोरी:पूजा सामग्री और सबमर्सिबल पंप की केबल ले गए चोर

सादुलपुर के बगीची मंदिर में चोरी:पूजा सामग्री और सबमर्सिबल पंप की केबल ले गए चोर

सादुलपुर : सादुलपुर क्षेत्र में रानी सती मंदिर के पीछे स्थित चैनीराम फतेहपुरिया बगीची मंदिर में बीती रात चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोर मंदिर से पूजा सामग्री चुरा ले गए। चोरों ने मंदिर में रखे तांबे और पीतल के बर्तन, घंटियां, दीपक, भगवान शिव का कलश और पीतल की टोंटियां तक तोड़कर चोरी कर ली। हालांकि मंदिर में कोई विशेष कीमती सामान नहीं था, फिर भी चोरों ने इन वस्तुओं को निशाना बनाया।

पूजा सामग्री के अलावा, चोर सबमर्सिबल पंप की केबल भी काटकर अपने साथ ले गए। इस चोरी के कारण मंदिर परिसर में पानी की व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। मंदिर के पुजारी निरंजन महर्षि ने घटना की सूचना राजगढ़ पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र से जानकारी जुटाते हुए अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles