बीदासर में ईदगाह के बाहर अवैध निर्माण रोका:नगर पालिका ने अधिशासी अधिकारी के संज्ञान के बाद की कार्रवाई
बीदासर में ईदगाह के बाहर अवैध निर्माण रोका:नगर पालिका ने अधिशासी अधिकारी के संज्ञान के बाद की कार्रवाई
बीदासर : चूरू के बीदासर में नोखा-सीकर रोड स्थित ईदगाह के बाहर चल रहे अवैध निर्माण को नगर पालिका प्रशासन ने रविवार को बंद करवा दिया। यह कार्रवाई बिना स्वीकृति के निर्माण कार्य चलने की शिकायत मिलने के बाद की गई। नगर पालिका को शिकायत मिली थी कि ईदगाह के बाहर एक निर्माण कार्य बिना आवश्यक अनुमति के चल रहा है। जांच में इसकी पुष्टि होने के बाद अधिशासी अधिकारी भरत गौड़ ने मामले का संज्ञान लिया।
अधिशासी अधिकारी गौड़ ने तत्काल सफाई निरीक्षक गिरधारी लोहिया को टीम के साथ मौके पर भेजा। टीम ने निर्माण कार्य रुकवाया और संबंधित व्यक्ति को बिना अनुमति के आगे कोई भी निर्माण न करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी भरत गौड़ ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में बिना स्वीकृति के चल रहे किसी भी निर्माण कार्य के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य शुरू करने से पहले नगर पालिका से आवश्यक अनुमति अवश्य लें। ऐसा न करने पर निर्माण कार्य को रुकवाने के साथ-साथ नगर पालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की जाएगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009493


