[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू की हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी आग:लाखों का सामान जलकर राख, दमकल ने आग पर पाया काबू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू की हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी आग:लाखों का सामान जलकर राख, दमकल ने आग पर पाया काबू

चूरू की हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी आग:लाखों का सामान जलकर राख, दमकल ने आग पर पाया काबू

चूरू : चूरू शहर के प्रेम नगर स्थित एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में शनिवार रात आग लग गई। इस घटना में फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का फर्नीचर और कच्चा माल जलकर राख हो गया। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। रात करीब 9 से 9:30 बजे के बीच फैक्ट्री से धुआं निकलते देख आसपास के लोगों ने फैक्ट्री मालिक को सूचना दी। स्थानीय निवासियों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया और नगर परिषद दमकल को सूचित किया।

आग की सूचना मिलते ही घटनास्थल के आसपास की बिजली आपूर्ति बंद करवा दी गई। दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया। फैक्ट्री मालिक जयचंद लाल ने बताया कि उनकी प्रेमनगर में राम फर्नीचर उद्योग के नाम से हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री है। आग लगने से तैयार माल और कच्चा सामान चपेट में आ गया, जिससे करीब 10 से 15 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस घटना को लेकर पुलिस में कोई मुकदमा भी दर्ज नहीं कराया गया है।

Related Articles