[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर कॉलेज में स्टूडेंट्स को बांटे स्पोर्ट्स किट:युवा सप्ताह का समापन, स्टूडेंट्स को अपने अनुभव बताए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सादुलपुर कॉलेज में स्टूडेंट्स को बांटे स्पोर्ट्स किट:युवा सप्ताह का समापन, स्टूडेंट्स को अपने अनुभव बताए

सादुलपुर कॉलेज में स्टूडेंट्स को बांटे स्पोर्ट्स किट:युवा सप्ताह का समापन, स्टूडेंट्स को अपने अनुभव बताए

सादुलपुर : सादुलपुर के राजकीय कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम की ओर से आयोजित युवा सप्ताह का समापन हुआ इस अवसर पर सप्ताह भर चली विभिन्न गतिविधियों के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

स्पोर्ट्स किट बांटी

कार्यक्रम संयोजक डॉ. अनीता गोस्वामी ने बताया-महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी और भामाशाह सुमित कुमार ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के 10 विजेता छात्र-छात्राओं को टी-शर्ट और दो खिलाड़ी विद्यार्थियों को स्पोर्ट्स किट वितरित किए। उन्होंने महाविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राकेश को सर्दी का कोट भी भेंट किया।

स्टूडेंट्स से अनुभव साझा किए

सुमित कुमार ने जूनियर छात्र-छात्राओं से अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी रुचि के अनुसार ऊर्जा और मेहनत को सकारात्मक दिशा में लगाने तथा महाविद्यालय व परिवार का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. अनीता गोस्वामी ने सुमित को मोमेंटो देकर सम्मानित किया और भामाशाह के रूप में उनके निस्वार्थ सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

प्राचार्य जगबीर सिंह ने सुमित का धन्यवाद किया। उन्होंने अपने व्याख्यान में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आधारित युवा सप्ताह को विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रम बताया और स्वामी जी के प्रेरणादायी विचारों को आत्मसात करने की अपील की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का समापन सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Related Articles