[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी को मिले 10 नए पशुधन निरीक्षक, ब्लॉक कार्यालय में किया गया स्वागत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी को मिले 10 नए पशुधन निरीक्षक, ब्लॉक कार्यालय में किया गया स्वागत

खेतड़ी को मिले 10 नए पशुधन निरीक्षक, ब्लॉक कार्यालय में किया गया स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : ब्लॉक में लंबे समय से रिक्त पड़े पशुधन निरीक्षक पदों पर 10 नए पशुधन निरीक्षकों को नियुक्ति मिली है। नए पशुधन निरीक्षकों के ज्वाइन करने से विभाग के पशु चिकित्सा उपकेंद्र पुनः क्रियाशील हो गए हैं। इससे न केवल विभागीय स्टाफ के संख्याबल में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्र में पशुधन से जुड़ी सेवाओं को भी गति मिलेगी।नव नियुक्त पशुधन निरीक्षकों के आने से ब्लॉक क्षेत्र में पशुओं के त्वरित टीकाकरण, उपचार एवं मंगला पशु बीमा योजना के अंतर्गत पंजीकरण कार्यों में तेजी आएगी। इसके साथ ही निराश्रित गौवंश और गौशालाओं में चिकित्सा स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित होने से पशुधन की चिकित्सा के अभाव में होने वाली पशु हानि को रोका जा सकेगा।

बीवीएचओ खेतड़ी डॉ अशोक जांगिड़ ने बताया कि सभी नवनियुक्त पशुधन निरीक्षकों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने बताया कि आज मासिक प्रगति रिपोर्ट की बैठक आयोजित की गई, जिसमें नवनियुक्त निरीक्षकों का स्वागत किया गया तथा विभागीय योजनाओं को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया।बैठक में विभागीय योजनाओं को अंतिम छोर पर बैठे ग्रामीणों तक प्रभावी रूप से पहुंचाने पर जोर दिया गया। साथ ही सभी अधिकारी-कर्मचारियों को माहवार कार्ययोजना बनाकर विभागीय योजनाओं के लिए आवंटित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर डॉ अशोक कादियान, डॉ रामचंद्र यादव, डॉ चंद्रप्रकाश शर्मा, डॉ जितेंद्र सैनी सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles