फोर्टिस हॉस्पिटल जयपुर ने किया रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट पर जन-जागरूकता कार्यक्रम
फोर्टिस हॉस्पिटल जयपुर ने किया रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट पर जन-जागरूकता कार्यक्रम
झुंझुनूं : फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, जयपुर की ओर से घुटना एवं कूल्हा संबंधी रोगों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से “संपर्क, संवाद–सलाह” कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को गाड़ियां टाउन हॉल, मोदी रोड पर प्रातः 11:30 बजे किया गया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए फोर्टिस हॉस्पिटल के संजय अग्रवाल एवं विक्रांत सिंघई ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. अनुप झुरानी, सीनियर डायरेक्टर, रोबोटिक्स जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल जयपुर उपस्थित रहे। उन्होंने घुटने के रोग, आर्थराइटिस की बढ़ती समस्या तथा इसके आधुनिक उपचार विकल्पों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
डॉ. झुरानी ने बताया कि वर्तमान समय में रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी एक सुरक्षित एवं अत्याधुनिक तकनीक है, जिससे सर्जरी अधिक सटीक होती है और मरीज जल्दी सामान्य जीवन में लौट सकता है। उन्होंने उपस्थित मरीजों एवं उनके परिजनों से संवाद करते हुए उनकी शंकाओं का समाधान किया तथा कई मरीजों के एक्स-रे देखकर निःशुल्क परामर्श भी प्रदान किया।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में घुटने एवं जोड़ दर्द से पीड़ित लोग उपस्थित रहे। डॉ. झुरानी ने आर्थराइटिस से ग्रस्त मरीजों को समय पर सही इलाज लेने, नियमित व्यायाम, वजन नियंत्रण एवं चिकित्सकीय सलाह के महत्व पर जोर दिया।
आयोजकों ने बताया कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का उद्देश्य आमजन को आधुनिक चिकित्सा तकनीकों की जानकारी देना तथा सही समय पर उचित उपचार के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम को उपस्थित नागरिकों द्वारा अत्यंत उपयोगी एवं जानकारीपूर्ण बताया गया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2002747


