[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लेपर्ड के हमले में घायल व्यक्ति से मिले विधायक:हालचाल पूछा, वन विभाग को जंगली जानवरों को रोकने के निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लेपर्ड के हमले में घायल व्यक्ति से मिले विधायक:हालचाल पूछा, वन विभाग को जंगली जानवरों को रोकने के निर्देश

लेपर्ड के हमले में घायल व्यक्ति से मिले विधायक:हालचाल पूछा, वन विभाग को जंगली जानवरों को रोकने के निर्देश

खेतड़ी : खेतड़ी की राजोता पंचायत के ढाणी लगरिया वाली में लेपर्ड के हमले में घायल हुए गोकुलचंद से विधायक इंजी. धर्मपाल गुर्जर ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने घटना की जानकारी ली और वन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

विधायक ने हालचाल पूछा

विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर लगरिया की ढाणी निवासी गोकुलचंद के घर पहुंचे और उनका हालचाल पूछा। ग्रामीणों ने बताया कि राजोता पंचायत की ढाणी लगरिया वाली और आसपास का क्षेत्र बांसियाल रिजर्व कंजर्वेशन से सटा हुआ है।

ग्रामीणों के अनुसार, बिजली विभाग द्वारा रात के समय बिजली बंद रखने से जंगली जानवर अंधेरे का फायदा उठाकर आबादी क्षेत्र में घुस जाते हैं। शुक्रवार रात करीब तीन बजे अंधेरा होने के कारण एक लेपर्ड गोकुलचंद के मकान में घुस गया और उसके परिवार पर हमला कर दिया।

ग्रामीण बोले-आए दिन मवेशियों का हो रहा शिकार

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जंगली जानवर आए दिन मवेशियों का शिकार कर रहे हैं, जिससे उनमें भय का माहौल है और उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने शिकायत की कि वन विभाग द्वारा कंजर्वेशन की मात्र चार फीट की दीवार बनाई गई है, जिसे पार कर जंगली जानवर आसानी से आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं। उनका कहना था कि वन विभाग इन हमलों को रोकने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रहा है और आज तक किसी को मुआवजा भी नहीं दिया गया है।

इस पर विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने वन विभाग के अधिकारियों से बात की। उन्होंने कंजर्वेशन की फेंसिंग करवाने और जंगली जानवरों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। इस मौके पर सरपंच गोपीराम, रामनिवास लादी, बबलू अवाना, सुरेंद्र काजला, प्रभू राजोता, विक्रम और मुकेश सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles