मकर संक्रांति पर युवा जागृति मंच ने बांटे कंबल:जरूरतमंदों तक घर-घर जाकर पहुंचाई गई सहायता, गौ सेवकों को किया गया सम्मानित
मकर संक्रांति पर युवा जागृति मंच ने बांटे कंबल:जरूरतमंदों तक घर-घर जाकर पहुंचाई गई सहायता, गौ सेवकों को किया गया सम्मानित
पिलानी : मकर संक्रांति के अवसर पर युवा जागृति मंच ने समाज सेवा के तहत जरूरतमंदों और गौ सेवकों को गर्म कंबल वितरित किए। इस कार्यक्रम में विशेष ध्यान यह रखा गया कि सहायता वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिलानी विधायक पितराम सिंह काला थे। डॉ. माधवानंद सरस्वत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथियों में संत लाल चावला, सावरमल सैनी, जाफर अली, प्रदीप झाझड़िया, सत्यवीर जांगिड़ और कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सुनील शर्मा शामिल रहे। सभी ने समाज में युवाओं की भागीदारी और सेवा कार्यों के महत्व पर प्रकाश डाला।

जरूरतमंदों तक घर-घर जाकर पहुंचाई गई सहायता
मंच के कार्यकर्ताओं ने केवल सार्वजनिक स्थलों पर ही नहीं, बल्कि जरूरतमंदों की पहचान कर उनके घरों तक जाकर गर्म कंबल वितरित किए। इससे यह सुनिश्चित किया गया कि सहायता सही पात्रों तक पहुंचे और उनका ठंड में राहत महसूस हो।
इस सेवा कार्य में युवा जागृति मंच के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मोयल, अजय सिंह कुल्हार, शैलेंद्र सिंह, मनोज भास्कर, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विनोद मोयल, मुकेश रायला, बनवारी लाल सैनी, राजेंद्र सैनी, जगमाल पूनिया, जीतू कुमावत, अनिल जांगिड़, हरिराम नायक, कवि राज सिंह, सुरेश आलड़िया, सुबे पूनिया, महावीर कुमावत, रविंद्र शर्मा, मनोज शास्त्री और राजेंद्र शेखावत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भविष्य में भी जारी रखने का मंच ने लिया संकल्प
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि ऐसे सेवा कार्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं। मंच ने भविष्य में भी इसी तरह के जन कल्याणकारी कार्य जारी रखने का संकल्प लिया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1999959


