[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नेछवा बठोठ गांव में पौष बड़ा महोत्सव:शनि भगवान को भोग अर्पित कर भक्तों ने लिया प्रसाद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नेछवाराजस्थानराज्यसीकर

नेछवा बठोठ गांव में पौष बड़ा महोत्सव:शनि भगवान को भोग अर्पित कर भक्तों ने लिया प्रसाद

नेछवा बठोठ गांव में पौष बड़ा महोत्सव:शनि भगवान को भोग अर्पित कर भक्तों ने लिया प्रसाद

नेछवा : नेछवा बठोठ गांव में पौष मास के अवसर पर पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ शनि भगवान को भोग अर्पित कर किया गया। श्रद्धालुओं ने भजनों और जयकारों के बीच भगवान का प्रसाद ग्रहण किया।

20 किलो सूजी का हलवा बना

इस धार्मिक आयोजन में भगवान को हलवा, पकौड़ा और दही का भोग चढ़ाया गया। ऋतिक सोनी ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां विधि-विधान और भक्ति भाव के साथ की गई थीं। प्रसाद के लिए 160 किलो दाल के पकौड़े और 20 किलो सूजी का हलवा तैयार किया गया था।

भगवान को भोग लगाने के बाद जैसे ही प्रसाद वितरण शुरू हुआ, पूरा परिसर ‘जय श्री राम’, ‘हर हर महादेव’ और ‘श्री जय गिरनारी महाराज की जय’ के जयकारों से गूंज उठा। उपस्थित श्रद्धालुओं ने हलवा, पकौड़ा और चाय का प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर शंकर सैन, ऋतिक सोनी, करण सोनी, नवरंग बीसू, रामचंद्र कलवानिया, नेमीचंद बीसू, लालचंद सैन, शुक देव जांगिड़, बनवारी निठारवाल, महावीर ठेकेदार, राजू मिस्त्री, मनोज आलडिया, गुरुशरण, अमित सोनी, रामचंद्र कटराथल और नदीम खान सहित अनेक ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Related Articles