श्रीमाधोपुर में खाद्य लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन शिविर:कई व्यापारियों को मौके पर मिले लाइसेंस, मिलावट को लेकर किया जागरूक
श्रीमाधोपुर में खाद्य लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन शिविर:कई व्यापारियों को मौके पर मिले लाइसेंस, मिलावट को लेकर किया जागरूक
श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर शहर में सोमवार को खाद्य लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने व्यापार मंडल के सहयोग से कृषि मंडी समिति कार्यालय परिसर में यह शिविर लगाया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूलसिंह बाजिया और सुरेश शर्मा ने बताया कि यह शिविर खाद्य पदार्थ लाइसेंस बनवाने, नवीनीकरण और उससे संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित किया गया। इसमें खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 और नियम एवं विनियम 2011 के प्रावधानों की जानकारी भी दी गई।
शिविर 40 से ज्यादा फूड लाइसेंस के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 11 लाइसेंस मौके पर ही आवेदकों को वितरित कर दिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा किराना, मिठाई, होटल, डेयरी, रेस्टोरेंट, हलवाई, केटरिंग व्यापारियों, फास्ट फूड, चाट, पकौड़ी, फल और सब्जी का ठेला या स्टॉल लगाने वाले विक्रेताओं के आवेदन ऑनलाइन किए गए।
शिविर के दौरान ‘मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब ऑन व्हील्स’ के माध्यम से आमजन को खाद्य पदार्थों की शुद्धता, गुणवत्ता और मिलावट के बारे में जागरूक किया गया। शिविर का शुभारंभ कृषि उपज मंडी के ‘क’ वर्ग व्यापार संघ के अध्यक्ष पवन चौधरी, मंत्री प्रकाश जैन और खुदरा व्यापार संघ के अध्यक्ष शंकरलाल गोपालका ने किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000115


