[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में रोडवेज कंडक्टर से मारपीट:निजी बस स्टाफ पर आरोप, सवारियों को लेकर किया झगड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में रोडवेज कंडक्टर से मारपीट:निजी बस स्टाफ पर आरोप, सवारियों को लेकर किया झगड़ा

उदयपुरवाटी में रोडवेज कंडक्टर से मारपीट:निजी बस स्टाफ पर आरोप, सवारियों को लेकर किया झगड़ा

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के घूमचक्कर में निजी बस स्टाफ द्वारा रोडवेज कंडक्टर से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना दो दिन पहले की है, जिसका वीडियो आज सामने आया है।

मामले में कंडक्टर कृष्ण चौधरी ने कहा- कोटपूतली से सीकर जाते समय उदयपुरवाटी में प्राइवेट बस मालिकों ने मेरे साथ झगड़ा किया। उन्होंने कहा कि ना यहां से सवारियां लेने देंगे और ना ही उतारने देंगे। मेरी गाड़ी में परीक्षा देने वाले विद्यार्थी बैठे थे जिनको परीक्षा देने में देरी हो रही थी, इसलिए मैं मुकदमा दर्ज कराने के लिए नहीं रुक सका। सांवरिया सेठ से वापस आते समय थाने के सामने गाड़ी रोककर मुकदमा दर्ज करवाउंगा।

Related Articles