[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

इंटेलेक्चुअल मुस्लिम सोसायटी की मीटिंग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

इंटेलेक्चुअल मुस्लिम सोसायटी की मीटिंग

इंटेलेक्चुअल मुस्लिम सोसायटी की मीटिंग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान 

चूरू : जिला मुख्यालय पर “इंटेलेक्चुअल मुस्लिम्स सोसाइटी चूरू” की एक मीटिंग ‌ ग्रेविटी एजुकेशन कोचिंग पर सोसाइटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद अयूब खान (रिटायर्ड एडिशनल एसपी) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। ‌‌ जिसमें में पूर्व मीटिंग में पारित प्रस्ताव माह दिसम्बर के अंत में एक “वाद-विवाद प्रतियोगिता” के आयोजन व रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई, चर्चा में खासतौर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय, समय, स्थान, निर्णायक मंडल, इनामात एवं प्रतिभागियों आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर एक राय बनी, और सबको अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई।

मीटिंग में सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी डॉ एफ एच गोरी‌ (सीनियर फिजिशियन), मोहम्मद आरिफ खान (प्रिंसिपल), रमजान खान (डायरेक्टर नवांकुर स्कूल),‌ खुर्शीद गोरी (डायरेक्टर ग्रेविटी एजुकेशन कोचिंग),‌ मोहम्मद रशीद खा मोयल शिक्षाविद,‌ आसिफ खान (एईएन),‌ अनीश खान, ‌सदीक खान (वरिष्ठ अध्यापक),‌ उस्मान अंसारी, मोहम्मद अली पठान, ‌अयूब खान गोड,‌ आरिफ खान मुन्याण (प्राध्यापक),‌ हबीब डायर आदि उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने अपने कीमती सुझाव पेश किए।

Related Articles