सरकार के दो साल पर गौ सेवा कार्यक्रम:गायों का उपचार और हरा चारा खिलाया, पशु कल्याण के लिए जागरुक किया
सरकार के दो साल पर गौ सेवा कार्यक्रम:गायों का उपचार और हरा चारा खिलाया, पशु कल्याण के लिए जागरुक किया
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के मौके पर ‘सेवा और सुशासन पखवाड़ा’ के तहत जसरापुर, खरखड़ा और भिटेरा सहित क्षेत्र की विभिन्न गौशालाओं में गौ सेवा कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य गौ माता की बेहतर देखभाल, स्वास्थ्य परीक्षण और उनके पोषण स्तर में सुधार करना था।
जसरापुर की केशव गोशाला में मुकेश आनंद महाराज की अध्यक्षता में गौ माता की विस्तृत स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान बीमार और कमजोर गायों को चिह्नित कर उन्हें आवश्यक चिकित्सा उपचार प्रदान किया गया। जसरापुर पशु चिकित्सालय प्रभारी डॉ. योगेश आर्य ने बताया कि चिकित्सा सेवाओं के अलावा गौ माता को गुड़, पौष्टिक पशु आहार, दलिया, खली, मिनरल मिक्सचर और बंटा खिलाकर पोषण संबंधी सेवा कार्य भी किए गए। इस कार्यक्रम में डॉ. योगेश आर्य, अल्का चौधरी, सचिन कुमावत, अनीश कुमार, हार्दिक और आर्यन बोराण ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
इसी कड़ी में खरखड़ा गोशाला में भी गौ सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां गौ माता की स्वास्थ्य जांच के उपरांत बीमार पशुओं को उपचार दिया गया। उन्हें गुड़ और संतुलित पशु आहार खिलाया गया। डॉ. जितेंद्र सैनी और प्रियंका चौधरी ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की। भिटेरा गौशाला में भी गौ सेवा कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान गायों को गुड़ और पौष्टिक आहार खिलाया गया, साथ ही उनकी देखभाल की व्यवस्था का भी अवलोकन किया गया। डॉ. मुकेश चौधरी और संदीप कुमार इस आयोजन में उपस्थित रहे।आयोजकों ने बताया, ऐसे गौ सेवा कार्यक्रमों से न केवल गौमाता के स्वास्थ्य में सुधार होता है, बल्कि समाज में पशु कल्याण के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966004


