[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गुजरात की महिला डॉक्टर की हत्या के लिए ली सुपारी:पुलिस ने अंजाम से पहले ही किया भांडाफोड़, 15 लाख की सुपारी लेकर निकले 6 आरोपी पिलानी से गिरफ्तार, हथियार बरामद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गुजरात की महिला डॉक्टर की हत्या के लिए ली सुपारी:पुलिस ने अंजाम से पहले ही किया भांडाफोड़, 15 लाख की सुपारी लेकर निकले 6 आरोपी पिलानी से गिरफ्तार, हथियार बरामद

गुजरात की महिला डॉक्टर की हत्या के लिए ली सुपारी:पुलिस ने अंजाम से पहले ही किया भांडाफोड़, 15 लाख की सुपारी लेकर निकले 6 आरोपी पिलानी से गिरफ्तार, हथियार बरामद

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले की पिलानी थाना पुलिस ने गुजरात की एक महिला डॉक्टर की हत्या की साजिश का पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर 15 लाख रुपए की सुपारी लेकर हत्या की योजना बनाने का आरोप है। पुलिस ने इनके कब्जे से हथियार भी बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार नरहड़ निवासी हिमांशु जाट की गिरफ्तारी के बाद इस साजिश का खुलासा हुआ। पूछताछ में सामने आया कि सचिन उर्फ कालू लिखवा, मनोज मेघवाल और आकाश मेघवाल ने मिलकर गुजरात में कार्यरत महिला डॉक्टर की हत्या की योजना बनाई थी। इस सुपारी के लिए पिलोद निवासी अनुज शर्मा को राशि सौंपी गई थी, जिसके माध्यम से एक लाख रुपए एडवांस के रूप में गिरोह तक पहुंचाए गए।

इसी रकम का उपयोग कर आरोपियों ने जयपुर से हथियार खरीदे, जिनमें एक पिस्टल, सात जिंदा कारतूस और चार खाली खोल बरामद हुए हैं।

हिमांशु जाट, सचिन मेघवाल, मनोज मेघवाल और आकाश मेघवाल गुजरात गए थे, जहां अनुज शर्मा ने उन्हें महिला डॉक्टर की लोकेशन, फोटो और अस्पताल व घर की रैकी करवाई। हालांकि वहां कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरे लगे होने के कारण पकड़े जाने के डर से आरोपी वारदात को अंजाम दिए बिना वापस लौट आए।

फायरिंग से हुआ खुलासा

इस साजिश का खुलासा 21 नवंबर को लीखवा स्थित शराब ठेके पर हुई फायरिंग की घटना से हुआ। सचिन मेघवाल और अक्षय पंडित ने रंगदारी के लिए वहां फायरिंग की थी। पिलानी पुलिस ने सोर्स के आधार पर हिमांशु जाट को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने शराब ठेके की घटना के साथ महिला डॉक्टर की हत्या की सुपारी की जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर जयपुर, गुजरात और हरियाणा में दबिश देकर अनुज शर्मा को बड़ोदरा से, मनोज और आकाश मेघवाल को जयपुर से तथा भूपेंद्र मेघवाल को पिलानी से गिरफ्तार किया गया। सचिन मेघवाल और हिमांशु जाट को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में मनोज मेघवाल, आकाश उर्फ बिट्टू मेघवाल, हिमांशु जाट, भूपेंद्र मेघवाल, सचिन उर्फ कालू मेघवाल और अनुज शर्मा शामिल हैं। इनमें मनोज, आकाश और सचिन के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब पूरे नेटवर्क, वित्तीय लेन-देन, सुपारी देने वालों और अन्य आरोपियों की जांच कर रही है।

Related Articles