[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रींगस के भामाशाह ने जाजोद स्कूल में बांटे स्वेटर:205 छात्रों को शिक्षण सामग्री भी दी गई, स्टाफ ने जताया आभार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

रींगस के भामाशाह ने जाजोद स्कूल में बांटे स्वेटर:205 छात्रों को शिक्षण सामग्री भी दी गई, स्टाफ ने जताया आभार

रींगस के भामाशाह ने जाजोद स्कूल में बांटे स्वेटर:205 छात्रों को शिक्षण सामग्री भी दी गई, स्टाफ ने जताया आभार

रींगस : रींगस के भामाशाह वैद्य शंभूदयाल शर्मा ने सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाजोद में एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के 205 विद्यार्थियों को स्वेटर और शिक्षण सामग्री वितरित की। सामग्री पाकर विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी।

यह वितरण वरिष्ठ अध्यापक विष्णु कुमार जोशी की प्रेरणा से हुआ। भामाशाह वैद्य शंभूदयाल शर्मा के साथ उनके पुत्र अभिषेक शर्मा, भतीजे संजय शर्मा, कैलाश जांगिड़ और गौरव शर्मा ने भी विद्यार्थियों को स्वेटर दिए। विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमन तोबडिया के नेतृत्व में स्टाफ कर्मचारियों ने भामाशाह और उनके परिवार का स्वागत किया और आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक विष्णु कुमार जोशी, ग्राम पंचायत प्रशासक महेंद्र सिंह कुड़ी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खंडेला कमलेश कुमार सैनी और जाजोद पुलिस थाना प्रभारी गिरधारी लाल ने भामाशाह शर्मा के कार्यों की सराहना की। उन्होंने बताया कि भामाशाह शर्मा ने पहले भी विद्यालय के दक्षिण हिस्से के कमरों की छत की मरम्मत करवाई थी।

भामाशाह शर्मा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में नियमित रूप से लाखों रुपए के विकास कार्य करवाते रहे हैं। उनके इन योगदानों के लिए राज्य सरकार ने उन्हें कई बार राज्यपाल अवार्ड से सम्मानित भी किया है।

इस कार्यक्रम में पूर्व सरपंच रघुनाथ महला, उप प्राचार्य महेंद्र सिंह खोखर, फूलचंद कुड़ी, जयराम चौधरी, मुरारीलाल जाट, गजानंद जाट, अनीता, कमला सिंगड़, चंपा, गुड्डी मीणा, जितेंद्र कुमार, मोहन सिंह, झाबर मल, रामनिवास दूधवाल, मुकेश स्वामी और सुरेंद्र रूंडला सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles