[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रिटायर्ड XEN ने हेलीकॉप्टर से की बेटी की विदाई:SI बेटी की रतनगढ़ के नेहरू स्टेडियम से भरी उड़ान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

रिटायर्ड XEN ने हेलीकॉप्टर से की बेटी की विदाई:SI बेटी की रतनगढ़ के नेहरू स्टेडियम से भरी उड़ान

रिटायर्ड XEN ने हेलीकॉप्टर से की बेटी की विदाई:SI बेटी की रतनगढ़ के नेहरू स्टेडियम से भरी उड़ान

रतनगढ़ : रतनगढ़ शहर के नेहरू स्टेडियम में सोमवार को एक हेलीकॉप्टर उतरा, जिसने दूल्हा-दुल्हन को लेकर कोटपूतली के लिए उड़ान भरी। यह विदाई एक रिटायर्ड एक्सईएन की सब-इंस्पेक्टर बेटी की थी। रिटायर्ड एक्सईएन सुगनचंद और सेवानिवृत्त शिक्षाधिकारी पुष्पलता मंडार की सब-इंस्पेक्टर बेटी नेहा का विवाह कोटपूतली निवासी रामावतार आर्य के बेटे डॉ. संदीप रमन के साथ हुआ है।

रविवार रात को शादी संपन्न होने के बाद सोमवार दोपहर को दुल्हन नेहा अपने पति डॉ. रमन के साथ हेलीकॉप्टर से विदा हुईं। शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद यह विशेष विदाई आयोजित की गई। इस अवसर पर मंडार दंपत्ति, जेईएन सुनील मंडार और भाई सूरज मंडार सहित अन्य रिश्तेदारों ने नेहा को विदाई दी। हेलीकॉप्टर को देखने के लिए नेहरू स्टेडियम के हेलीपैड पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे।

Related Articles