[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू में SIR-2026 के 80% फॉर्म डिजिटलाइज्ड:66 बीएलओ सम्मानित, 12 को विशेष प्रशस्ति पत्र मिले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू में SIR-2026 के 80% फॉर्म डिजिटलाइज्ड:66 बीएलओ सम्मानित, 12 को विशेष प्रशस्ति पत्र मिले

चूरू में SIR-2026 के 80% फॉर्म डिजिटलाइज्ड:66 बीएलओ सम्मानित, 12 को विशेष प्रशस्ति पत्र मिले

चूरू : चूरू जिले में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR-2026) के तहत बड़े स्तर पर चल रहे डिजिटलीकरण कार्य में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। जिले के करीब 14 लाख गणना प्रपत्रों में से लगभग 80 फीसदी का डिजिटलीकरण पूरा हो चुका है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ का सम्मान मंगलवार को जिला परिषद सभागार में किया गया।

जिले में विधानसभा क्षेत्रवार डिजिटल अपडेट

विधानसभा क्षेत्र डिजिटलाइज फॉर्म की संख्या
सादुलपुर 1,99,352
तारानगर 2,30,064
सरदारशहर 2,42,052
चूरू 2,22,603
रतनगढ़ 2,10,234
सुजानगढ़ 2,14,751

कुल 177 बीएलओ ने शत-प्रतिशत डिजिटलीकरण पूरा किया है, जिनमें से 66 को प्रशस्ति-पत्र और 12 बीएलओ को मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से विशेष प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए।

जिला निर्वाचन अधिकारी का संबोधन

कार्यक्रम में बोलते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा ने कहा- एसआईआर-2026 केवल प्रशासनिक अभ्यास नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने की एक बड़ी कड़ी है। मतदाता सूची की शुद्धता ही लोकतंत्र की विश्वसनीयता का आधार है और बीएलओ इस प्रक्रिया के सबसे मजबूत स्तंभ हैं।

उन्होंने बीएलओ के घर-घर जाकर सत्यापन, दस्तावेज संकलन और डेटा अपडेट करने के अनुकरणीय कार्य की प्रशंसा की और कहा कि शेष क्षेत्रों में भी समान गति से कार्य किया जाए। सुराणा ने अपील की कि बीएलओ अपने आसपास के धीमी प्रगति वाले बूथों को भी सहयोग दें।

कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पिता सोनी, शिवप्रकाश शर्मा, रमेश सिसोदिया, गोविंद राहड़, अरुण टुहानिया सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles