[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में वार्ड-23 के लोगों का नगर परिषद को ज्ञापन:मोहल्ले के ही एक व्यक्ति पर गली में अतिक्रमण, अवैध निर्माण का आरोप, कार्रवाई की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ में वार्ड-23 के लोगों का नगर परिषद को ज्ञापन:मोहल्ले के ही एक व्यक्ति पर गली में अतिक्रमण, अवैध निर्माण का आरोप, कार्रवाई की मांग

सुजानगढ़ में वार्ड-23 के लोगों का नगर परिषद को ज्ञापन:मोहल्ले के ही एक व्यक्ति पर गली में अतिक्रमण, अवैध निर्माण का आरोप, कार्रवाई की मांग

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ शहर के वार्ड नं. 23 के लोगों ने क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा आने-जाने वाले रास्ते पर कब्जा करने और गलत तरीके से मकान बनाए जाने पर विरोध जताया। वार्डवासियों ने नगर परिषद आयुक्त के नाम ज्ञापन देकर बताया कि वार्ड का हमीद पुत्र गनी छींपा गलत तरीके से मकान का निर्माण करवा रहा है।

विरोध करने पर दी धमकी

लोगों का कहना है कि हमीद ने लंबे समय से घर के सामने के रास्ते पर कब्जा कर रखा है। वहीं, अब पास की गली में सीवरेज टैंक व पानी की लाइन डलवा रहा है। लोगों ने बताया कि इसका विरोध करने पर हमीद ने कहा कि वह इसी तरह अवैध रूप से काम करवाएगा, चाहे जिसे शिकायत कर दो।

प्रशासन से कार्रवाई की मांग

स्थानीय लोगों ने ज्ञापन में अवैध निर्माण रुकवाए जाने और अतिक्रमण हटवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मो. चांद खान, अब्दुल खान, मो. सईद, मो. रमजान, मो. अनवर टाक, इमरान, सलीम, महबूब, बाबूलाल, विनोद, नदीम, अजरूद्दीन टाक, इंजमाम छींपा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles