लूणासर में दो साल से पानी की समस्या:ग्रामीण बोले- जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे
लूणासर में दो साल से पानी की समस्या:ग्रामीण बोले- जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे
सरदारशहर : सरदारशहर के लूणासर गांव में पिछले दो वर्षों से पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारियों, सांसद और स्थानीय विधायक को कई बार ज्ञापन देने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।
ग्रामीण मानाराम मेघवाल ने बताया कि गांव में 300 से अधिक परिवार रहते हैं। यहां सार्वजनिक नलों में से केवल 12 नल ही चालू हालत में हैं। निर्धारित समय पर पानी की आपूर्ति न होने से ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। घरों में पाइपलाइन योजना मौजूद है, लेकिन नियमित आपूर्ति के अभाव में लोगों को पानी के टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता है।
ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें पानी के लिए निजी टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता है, जिसके लिए उन्हें प्रति टैंकर 1000 रुपए तक खर्च करने पड़ते हैं। ग्रामीण महिला मानाराम ने बताया कि कई बार शिकायतें करने के बावजूद उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पानी की आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया, तो वे सामूहिक आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
इस संबंध में, भानीपुरा लाइव तहसीलदार प्रहलाद राय पारीक ने बताया कि ग्रामीणों की समस्याओं से जुड़े ज्ञापन प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि विभागीय स्तर पर समाधान की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही समस्या का हल होने की उम्मीद है। हालांकि, ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि इस बार प्रशासन ठोस कदम उठाएगा, अन्यथा वे आंदोलन के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971110


