[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कुत्ते ने नवजात के हाथ-पैर नोचकर अलग किए:शरीर को जबड़े में जकड़कर घूम रहा था, परिवार ने कचरे में फेंका था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

कुत्ते ने नवजात के हाथ-पैर नोचकर अलग किए:शरीर को जबड़े में जकड़कर घूम रहा था, परिवार ने कचरे में फेंका था

कुत्ते ने नवजात के हाथ-पैर नोचकर अलग किए:शरीर को जबड़े में जकड़कर घूम रहा था, परिवार ने कचरे में फेंका था

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर में एक नवाजात बच्चे का क्षत विक्षत शव मिला है। कुत्ते ने नवजात के हाथ-पैर नोचकर अलग कर दिए। शरीर को अपने जबड़े में जकड़ा हुआ था। लोगों ने यह देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस अब नवजात के परिजनों की तलाश कर रही है। घटना उद्योग नगर थाना इलाके की है।

उद्योग नगर SHO राजेश कुमार बुडानिया के अनुसार बीती शाम करीब 5 से 6 बजे के बीच आनंद नगर से सूचना मिली कि कोई कुत्ता नवजात को मुंह में जकड़कर घूम रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां से नवजात को बरामद किया गया। इसके बाद नवजात को सीकर केएसके हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

राजेश कुमार बुडानिया ने बताया- यह लड़के का मेच्योर भ्रूण है। इसके कोडक्लैंप भी लगी हुई थी। संभवतया परिजनों ने पहचान छुपाने के उद्देश्य से इसे फेंक दिया गया। इसके बाद कुत्ता इसे मुंह में जकड़कर ले आया होगा। कुत्ते ने नवजात के दाहिने तरफ के हाथ और पैर को नोचकर अलग कर दिया था। इन्हें भी बरामद कर लिया गया है। मामले में पैदाइश छुपाने के लिए नवजात व भ्रूण परित्याग का मुकदमा दर्ज हुआ है।

सीकर में जाट बोर्डिंग के पीछे कचरे में फेंका गया नवजात।
सीकर में जाट बोर्डिंग के पीछे कचरे में फेंका गया नवजात।

कचरे में फेंका गया नवजात

SHO राजेश कुमार बुडानिया के अनुसार पहचान छुपाने के लिए परिजनों ने नवजात को किसी प्लास्टिक बैग में डालकर सीकर के जाट बोर्डिंग के पीछे कचरे में डाल दिया था। इसके बाद कुत्ता इसे मुंह में पकड़कर दूसरी तरफ ले आया।

Related Articles