[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

OLA कंपनी की स्कूटी में लगी आग,20 मिनट में खाक:ड्यूटी से लौट रहे टीचर को पीछे से आ रहे बाइक सवार ने बताया- धुआं निकल रहा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

OLA कंपनी की स्कूटी में लगी आग,20 मिनट में खाक:ड्यूटी से लौट रहे टीचर को पीछे से आ रहे बाइक सवार ने बताया- धुआं निकल रहा

OLA कंपनी की स्कूटी में लगी आग,20 मिनट में खाक:ड्यूटी से लौट रहे टीचर को पीछे से आ रहे बाइक सवार ने बताया- धुआं निकल रहा

सीकर : सीकर में बीती शाम ड्यूटी से लौटते वक्त एक प्राइवेट टीचर की OLA स्कूटी में आग लग गई। पूरी स्कूटी करीब 20 मिनट में जल गई। गनीमत रही कि समय रहते ही टीचर अपनी स्कूटी से नीचे उतर गए। सीकर की कोचिंग में टीचिंग करने वाले टीचर मनीष कुमार जांगिड़ ने बताया- रोजाना की तरह शाम को वह 5:30 से 6 बजे के बीच ड्यूटी से लौट रहे थे। सीकर में महादेव सिंह खंडेला फार्म हाउस के पास स्थित अपने मकान पर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में उदयलाल की ढाणी के नजदीक स्कूटी से गुजर रहे थे। छे से आ रहे एक बाइक सवार ने कहा- उनकी स्कूटी में से धुआं निकल रहा है। इस पर मनीष ने अपनी स्कूटी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया।

आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर ही आग पर काबू पाया।
आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर ही आग पर काबू पाया।

स्कूटी से उतरते ही जलने लगी

मनीष की स्कूटी में आग लगना शुरू हुई। देखते ही देखते आग पूरी स्कूटी में फैल चुकी थी। आग लगने की वजह से पूरी स्कूटी जल गई। हालांकि आसपास के लोगों ने 20 मिनट बाद इस आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।

जहां स्कूटी में आग लगी थी,उसके ऊपर से बिजली की लाइन गुजर रही थी। गनीमत रही कि आग वहां तक नहीं पहुंची।
जहां स्कूटी में आग लगी थी,उसके ऊपर से बिजली की लाइन गुजर रही थी। गनीमत रही कि आग वहां तक नहीं पहुंची।

मनीष ने बताया- जब उनकी स्कूटी में आग लगी थी तो आग की लपटें करीब 10 फीट तक ऊपर आ रही थी। जहां आग लगी उसके ऊपर बिजली की लाइन भी थी। आसपास के लोगों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।

सीकर ओला सेंटर के सेल्स टीम के सूरज ने बताया- सीकर में सेंटर शुरू हुए 3 साल हो चुके हैं। 3 साल में इस तरह की यह पहली घटना है। ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लगी हो। इस संबंध में स्कूटी मालिक ने हमें अवगत करवाया है। स्कूटी का इंश्योरेंस था ऐसे में मालिक को राशि मिल जाएगी।

Related Articles