[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

योगी गोरखनाथ महाराज और भक्त वासुदेव वर्मा की मूर्ति स्थापित:मलसीसर के गोगा मेड़ी परिसर में पूजा-अर्चना, जयकारों से गूंजा परिसर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मलसीसरराजस्थानराज्य

योगी गोरखनाथ महाराज और भक्त वासुदेव वर्मा की मूर्ति स्थापित:मलसीसर के गोगा मेड़ी परिसर में पूजा-अर्चना, जयकारों से गूंजा परिसर

योगी गोरखनाथ महाराज और भक्त वासुदेव वर्मा की मूर्ति स्थापित:मलसीसर के गोगा मेड़ी परिसर में पूजा-अर्चना, जयकारों से गूंजा परिसर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

मलसीसर : मलसीसर के उतरादा मोहल्ला स्थित गोगा मेड़ी परिसर में गुरु गोरखनाथ महाराज और भक्त वासुदेव वर्मा की मूर्ति स्थापित की गई। प्राण प्रतिष्ठा विधिवत पूजा-अर्चना और हवन के बाद संपन्न हुई। बात दे कि लोकदेवता गोगा जी महाराज राजस्थान के छह सिद्धों में प्रथम पूज्य माने जाते हैं। गोगा जी महाराज और योगी गोरखनाथ का गहरा संबंध है, क्योंकि गोगा जी का जन्म गुरु गोरखनाथ के आशीर्वाद से हुआ था। गोरखनाथ जी ने गोगा जी की माँ बाछल देवी को पुत्र प्राप्ति का वरदान दिया था, और इसी कारण गोगा जी का नाम “गोगाजी” पड़ा। गोगा जी ने गुरु गोरखनाथ से तंत्र की शिक्षा भी प्राप्त की और वे उनके प्रमुख शिष्यों में से एक थे। इस गोगा मेड़ी के संस्थापक भक्त वासुदेव वर्मा अपनी भक्ति साधना के लिए प्रसिद्ध रहे हैं। इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Related Articles