घर में बने मंदिर से चांदी के 150 छत्र चोरी:परिवार को सुबह गेट खुला मिला, CCTV में नजर आया एक युवक
घर में बने मंदिर से चांदी के 150 छत्र चोरी:परिवार को सुबह गेट खुला मिला, CCTV में नजर आया एक युवक
सीकर : सीकर में एक घर में बने मंदिर से लाखों रुपए के चांदी के छत्र चोरी हो गए। परिवार के लोग सुबह उठे तो मंदिर का गेट खुला मिला। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर एक बाइक पर युवक जाते नजर आया। सूचना पर डॉग स्क्वायड टीम ने मौके से सबूत जुटाए। मामला सदर थाने का है।
सीसीटीवी में एक युवक आया नजर
परडोली बड़ी निवासी मांगीलाल ने बताया-उन्होंने घर में पितराणी विमला भाई का मंदिर बनाया हुआ है। मंदिर में 10 किलो चांदी के करीब 150 छत्र लगे हुए हैं। सुबह 4 बजे के करीब जब परिवार के लोग उठे तो मंदिर का गेट खुला हुआ मिला। मंदिर में लगे चांदी के सभी 150 छत्र और 5 हजार रुपए भी गायब मिले। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए तो रात को 1 से 2 बजे के बीच एक बाइक नजर आ रही है। अंदेशा है कि यह बाइक चोरों की हो।

फ्लैट में भी चोरी
सदर थाना इलाके में फ्लैट से चोरी का भी मामला सामने आया है। गोविंदम रेजीडेंसी में रहने वाले उम्मेद ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया कि वह गोविंदम रेजीडेंसी में 908 B2 फ्लैट में रहते हैं। जो दोपहर 12 बजे के करीब फ्लैट को बंद करके चले गए थे। शाम को करीब 7 बजे उनके पास जितेंद्र का कॉल आया। जिसने उम्मेद को बताया कि उसके फ्लैट के ताले टूटे हुए हैं और गेट भी खुला हुआ है। अंदर सामान बिखरा हुआ है। जब उम्मेद ने आकर देखा तो फ्लैट से 70 हजार रुपए और एक हाथ घड़ी गायब मिली। बता दें कि सीकर के सदर थाना इलाके में इससे पहले 9 नवंबर को नाथावतपुरा गांव में शादी वाले घर से 30 लाख की चोरी हुई थी। इस मामले में भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1930428

