[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर में महिलाओं के लिए निशुल्क कंप्यूटर कोर्स शुरू:RSCIT और RSCFA का प्रशिक्षण मिलेगा, अध्ययन सामग्री भी बांटी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सादुलपुर में महिलाओं के लिए निशुल्क कंप्यूटर कोर्स शुरू:RSCIT और RSCFA का प्रशिक्षण मिलेगा, अध्ययन सामग्री भी बांटी

सादुलपुर में महिलाओं के लिए निशुल्क कंप्यूटर कोर्स शुरू:RSCIT और RSCFA का प्रशिक्षण मिलेगा, अध्ययन सामग्री भी बांटी

सादुलपुर : सादुलपुर में महिलाओं के लिए निशुल्क आरएससीआईटी (RSCIT) और आरएससीएफए (RSCFA) कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स का शुभारंभ किया गया। ये कोर्स महिला एवं बाल विकास राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के तहत आई आई सी ई कंप्यूटर सेंटर एवं वर्मा इन्फोटेक राजगढ़ में शुरू हुआ।

इसका उद्घाटन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ. सुमन जाखड़, भाजपा जिला मंत्री डॉ. कौशल पूनिया, आशा देवी शिक्षण संस्थान की निदेशक कलावती खिचड़, श्री सर्वहित कारिणी सभा के मंत्री द्वारका प्रसाद, अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र सांगवान गगोर, राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड जयपुर के कैलाश डीपीओ और नगरपालिका राजगढ़ के पूर्व वार्ड पार्षद ज्ञानी राम ने किया।

उद्घाटन समारोह में डॉ. सुमन जाखड़ ने छात्राओं को आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स का महत्व बताया और उन्हें इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। भाजपा जिला मंत्री (चूरू) डॉ. कौशल पूनिया ने कंप्यूटर कौशल के बारे में जानकारी दी। सभी अतिथिगणों ने अध्ययन सामग्री वितरित की।

संस्था निदेशक धर्मपाल वर्मा ने छात्राओं को कोर्स के बारे में जानकारी दी, जबकि धर्मपाल वर्मा और सुमन वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर सुमन वर्मा, रामनिवास प्रजापत, कुर्बान सिक्का, रमन वर्मा, प्रदुमन शर्मा, नेहा भार्गव, मुस्कान भार्गव, रामकुमार, गुगन वर्मा, सुनील, रविंद्र सहित कंप्यूटर कोर्स के लिए चयनित सभी बालिकाएं और महिलाएं तथा शहर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles