[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

30 लाख की चोरी का पुलिस को नहीं मिला क्लू:सीकर में 24 घंटे बाद भी खुलासा नहीं, मकान मालिक बोले- वारदात वाले दिन ही बाहर वाले रूम में सोया था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

30 लाख की चोरी का पुलिस को नहीं मिला क्लू:सीकर में 24 घंटे बाद भी खुलासा नहीं, मकान मालिक बोले- वारदात वाले दिन ही बाहर वाले रूम में सोया था

30 लाख की चोरी का पुलिस को नहीं मिला क्लू:सीकर में 24 घंटे बाद भी खुलासा नहीं, मकान मालिक बोले- वारदात वाले दिन ही बाहर वाले रूम में सोया था

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर के सदर इलाके में हुई 30 लाख चोरी का 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। नाथावतपुरा गांव में शादी वाले घर में रविवार रात को 8 लाख की नकदी समेत 22 लाख रुपए के गहने चोरी हो गए थे। मामले में पुलिस के अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। सदर थाना पुलिस को अभी तक मामले में कोई भी क्लू नहीं मिल सका है। पुलिस अब एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान कर रही है।

रोजाना चोरी वाले कमरे में सोते थे मकान मालिक

मकान मालिक दशरत सिंह वारदात वाले दिन ही बाहर वाले कमरे में सोए थे। इससे पहले वो हमेशा उसी कमरे में सोते थे, जिसमें चोरी की वारदात हुई है। दशरत सिंह ने बताया कि, चोरी वाले दिन उनकी तबीयत खराब हो रही थी, इस वजह से वह बाहर वाले बैठक रूम में सो गए थे।

दो नवंबर को ही हुई थी दोनों बेटों की शादी

उन्होंने बताया कि 2 नवंबर को उनके दोनों बेटों की शादी हुई थी, इसके चलते घर में नकदी और जेवरात रखे हुए थे। अगर ऐसा पता होता तो मैं बाहर वाले कमरे में सोता ही नहीं और चोरी की वारदात होने से बच जाती। दरअसल, थावतपुरा गांव में रविवार देर रात दशरथ सिंह के मकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरों ने मकान में सो रहे लोगों के गेट पर बाहर से कुंडी लगाकर चोरी की।

बुजुर्ग महिला के जागने से बाकी 50 लाख की चोरी बची

हालांकि, दशरथ सिंह की मां सज्जन रात को चोरों की आवाज सुनकर जाग गई। जिससे मकान में रखे बाकी 50 लाख रुपए के जेवरात चोरी होने से बच गए थे। जबकि,चोर 8 लाख की नकदी समेत 22 लाख रुपए के जेवरात उड़ाने में सफल हो गए। चोरी के बाद डॉग स्क्वायड ने भी करीब ढाई किलोमीटर के एरिया में से साक्ष्य जुटाए थे। अब पुलिस आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर संदिग्ध लोगों की पहचान कर रही है।

बक्से में रखी चाबी निकालकर चोरी की वारदात को दिया अंजाम

चोरों ने जिस कमरे में बक्से और अलमारी से चोरी की। दशरथ सिंह रोजाना उसी कमरे में सोते थे, लेकिन घटना के दिन तबीयत खराब होने के चलते वह बाहर बैठक के कमरे में सो गए थे। चोरों ने पहले तो बक्से में से चाबी निकाली। इसके बाद अलमारी में से जेवरात और नकदी रुपए चोरी कर ले गए। ऐसे में पुलिस को संभावना यह भी है कि किसी परिचित का भी वारदात में शामिल होना सामने आ सकता है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

सीसीटीवी कैमरों की तलाश में जुटी पुलिस

वहीं मामले में थानाधिकारी इंद्रराज मरोड़िया का कहना है कि वारदात के खुलासे को लेकर टीम सीसीटीवी सहित तमाम एंगल से जांच कर रही है।

Related Articles