[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीमाधोपुर में रोडवेज कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन:ओपीएस लागू करने और ठेका प्रथा बंद करने की मांग, आंदोलन की चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

श्रीमाधोपुर में रोडवेज कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन:ओपीएस लागू करने और ठेका प्रथा बंद करने की मांग, आंदोलन की चेतावनी

श्रीमाधोपुर में रोडवेज कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन:ओपीएस लागू करने और ठेका प्रथा बंद करने की मांग, आंदोलन की चेतावनी

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर रोडवेज बस स्टैंड पर मंगलवार को कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर प्रदेश सरकार की नीतियों का विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को बिना शर्त लागू करने और ठेका प्रथा बंद करने की मांग की। उन्होंने 18 नवंबर को जयपुर के स्टेच्यू सर्किल पर प्रस्तावित धरने को सफल बनाने का आह्वान भी किया।

इस विरोध प्रदर्शन में एटक, सीटू, इंटक, सेवानिवृत एसोसिएशन और सेवानिवृत कल्याण समिति जैसे विभिन्न मजदूर संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। सेवानिवृत एसोसिएशन के हरिनारायण स्वामी ने बताया कि आज पूरे प्रदेश के 54 रोडवेज डिपो और 3 कार्यशालाओं में कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर सरकार की नीतियों और कर्मचारियों की अनदेखी के खिलाफ विरोध जताया है।

कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि प्रदेश सरकार ने 18 नवंबर तक कर्मचारी यूनियनों की मांगें नहीं मानीं, तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने रोडवेज निगम में नई पेंशन स्कीम लागू कर ड्राइवर, कंडक्टर और कार्यालयी स्टाफ के बुढ़ापे को खराब करने का काम किया है। इस अवसर पर एटक के श्योपालराम, कल्याण समिति के सेढूराम सैनी, इंटक के श्रवण स्वामी, गंगाराम, महावीर सिंह, बाबूलाल सिंह, ओमप्रकाश शर्मा सहित कई अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles