[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तारानगर वार्ड 1 में राशन वितरण में अनियमितता:वार्डवासियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़तारानगरराजस्थानराज्य

तारानगर वार्ड 1 में राशन वितरण में अनियमितता:वार्डवासियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की

तारानगर वार्ड 1 में राशन वितरण में अनियमितता:वार्डवासियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की

तारानगर : चूरू के तारानगर कस्बे के वार्ड नंबर 1 के निवासियों ने राशन वितरण में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। वार्डवासियों ने मामले की जांच कर दोषी डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि राशन डीलर पहले वार्ड नंबर 1 में ही सामग्री वितरित करता था। हालांकि, 5 नवंबर 2025 से उसने वितरण कार्य अपने घर से शुरू कर दिया है, जो वार्ड नंबर 35 में स्थित है। वार्डवासियों का आरोप है कि कई बार अनुरोध करने के बावजूद डीलर ने वार्ड नंबर 1 में वितरण करने से इनकार कर दिया और कथित तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया।

वार्डवासियों के अनुसार, वार्ड नंबर 1 से वार्ड नंबर 35 की दूरी लगभग एक किलोमीटर है। इस बदलाव के कारण बुजुर्गों, महिलाओं और गरीब तबके के लोगों को राशन लेने के लिए टैम्पो या रिक्शा किराए पर लेना पड़ता है, जिससे उन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है। समय पर राशन न मिलने से कुछ परिवारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

वार्डवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि वार्ड नंबर 1 में राशन वितरण कार्य की गहन जांच की जाए। उन्होंने दोषी डीलर के खिलाफ विभागीय और कानूनी कार्रवाई करने तथा वार्डवासियों को उनके ही वार्ड में सुचारू रूप से राशन उपलब्ध कराने की अपील की है। ज्ञापन सौंपते समय देवकरण प्रजापत, पूर्णमल, किशन, रमेश दादरवाल, मुकेश, मामराज, हरिराम प्रजापत, भंवरलाल, किशन, सीताराम, रूडाराम, नरेंद्र, लालचंद, तनुराम सहित कई वार्डवासी उपस्थित थे।

Related Articles