सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर एकता मार्च:चूरू में कलेक्टर-एसपी सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने की शिरकत
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर एकता मार्च:चूरू में कलेक्टर-एसपी सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने की शिरकत
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को एकता मार्च निकाला गया। यह कार्यक्रम जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा के मुख्य आतिथ्य में इंद्रमणि पार्क में आयोजित हुआ। जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा, एसपी जय यादव, अभिषेक चोटिया, सुशील लाटा सहित अन्य अतिथियों ने सरदार पटेल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया।
जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी को सरदार पटेल के आदर्शों पर चलकर भारत को स्वच्छ, आत्मनिर्भर, सशक्त और विकसित बनाना चाहिए। उन्होंने देश की उन्नति में युवाओं के योगदान को अहम बताया और कहा कि सच्ची एकता तभी संभव है जब हम सभी में अच्छी नागरिक भावना विकसित हो। सुराणा ने नागरिकों से देश और समाज के बारे में सोचने का आह्वान किया।
सुराणा ने यह भी कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने आज का भारत देने के लिए कठोर यातनाएं सही हैं। उन्होंने सभी से मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को सार्थक करने का आग्रह किया।
एसपी जय यादव ने भारत की आजादी में सेनानियों के बलिदानों को याद किया। उन्होंने कहा कि हमारे महापुरुषों ने हमें स्वतंत्र भारत दिया और सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत को एक मजबूत प्रशासनिक तंत्र प्रदान किया। एसपी ने युवाओं को मोबाइल और नशे की लत से दूर रहकर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने तथा साइबर अपराधों के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।
बसंत शर्मा ने कहा कि भारत नौजवानों के कंधों पर खड़ा है। अभिषेक चोटिया ने युवा पीढ़ी से सामाजिक कुरीतियों को दूर करने, नशे और मोबाइल से दूर रहते हुए नागरिक कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से पालन करने का आग्रह किया।
अंत में, जिला कलेक्टर सुराणा ने एकता व अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई, जबकि बसंत शर्मा ने आत्मनिर्भर भारत बनाने और स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन रवि दाधीच ने किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1921559


