[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ढूकिया अस्पताल में ESIC के तहत हुआ इलाज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ढूकिया अस्पताल में ESIC के तहत हुआ इलाज

ढूकिया अस्पताल में ESIC के तहत हुआ इलाज

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : बाकरा निवासी रामनिवास के पेट में दर्द हुआ, जिसकी डॉ. अमित चौधरी द्वारा जॉच करवाने पर अपेंडिक्स लम्प पाया गया। जिसका सफल ईलाज ढूकिया हॉस्पीटल, गणपति नगर झुंझुनूं में जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन विशेषज्ञ डॉ. अमित चौधरी द्वारा ESIC (Employees’ State Insurance Corporation) के तहत कैशलेश किया गया। मरीज को चार दिन बाद छुटी दे दी गई अब स्वस्थ है। उनके परिजनों ने ढूकिया हॉस्पीटल एवं डॉ. अमित चौधरी को इसके लिये घन्यवाद दिया। डॉ. मोनिका दूकिया ने बताया कि दूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में ESIC के तहत IPD के साथ OPD मे जॉच व दवाईयां की सुविधा कैशलेस हैं। डॉ मोनिका ढूकिया ने बताया कि अस्पताल में एक ही छत के नीचे न्यूरो एवं स्पाइन रोग, गुर्दा व मूत्र रोग रोग, घुटना कूल्हा ट्रांसप्लाट व हड्डी जोड़ सर्जरी व ट्रोमा, अस्थमा रोग, सर्जरी विशेषज्ञ की नियमित सेवाएं उपलब्ध है ।

Related Articles