[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

13-लोगों को कुचलने वाले के पास लाइसेंस है या नहीं?:पुलिस को नहीं मिला, ड्राइवर ने डंपर मालिक की फर्म के प्लांट पर शराब पीने की बात स्वीकार की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

13-लोगों को कुचलने वाले के पास लाइसेंस है या नहीं?:पुलिस को नहीं मिला, ड्राइवर ने डंपर मालिक की फर्म के प्लांट पर शराब पीने की बात स्वीकार की

13-लोगों को कुचलने वाले के पास लाइसेंस है या नहीं?:पुलिस को नहीं मिला, ड्राइवर ने डंपर मालिक की फर्म के प्लांट पर शराब पीने की बात स्वीकार की

जयपुर : जयपुर में 13 लोगों को कुचलकर मारने वाले डंपर ड्राइवर कल्याण मीणा को लेकर नए फैक्ट्स सामने आए हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पहले भी ट्रैफिक नियम तोड़ चुका है। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने एक साल पहले सीकर के अजीतगढ़ में एक ओवरलोड डंपर को तेज रफ्तार से चलाया था। इस मामले में 25 अप्रैल को अजीतगढ़ थाने में उसके खिलाफ तेज रफ्तार से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आरोपी डंपर चालक के पास भारी वाहन चलाने का वैध लाइसेंस है या नहीं। चालक ने लाइसेंस होने का दावा किया है, लेकिन पुलिस को अभी तक वह लाइसेंस नहीं मिला है।

दो दिन की रिमांड पर भेजा

पुलिस ने विराट नगर के भामोद निवासी डंपर चालक कल्याण मीणा को बुधवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी की निशानदेही पर उसका लाइसेंस बरामद करने और घटना स्थल की जांच करने की योजना बना रही है।

पुलिस के अनुसार, इतनी बड़ी घटना के बावजूद आरोपी को किसी प्रकार का अफसोस नहीं है। पूछताछ में उसने चंदवाजी और डंपर मालिक की फर्म के प्लांट पर शराब पीने की बात स्वीकार की है। पुलिस अब इन स्थानों की जांच करेगी ताकि यह पुष्टि हो सके कि आरोपी ने हादसे से पहले कहां-कहां शराब पी थी।

दो दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी

पुलिस ने विराट नगर के भामोद निवासी डंपर चालक कल्याण मीणा को बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। रिमांड अवधि में पुलिस आरोपी की निशानदेही पर उसका लाइसेंस बरामद करेगी और मौके की तस्दीक करेगी।

डंपर ड्राइवर के लोगों को कुचला, गाड़ियों को मारी टक्कर

हादसा 3 नवंबर को दोपहर करीब एक बजे हरमाड़ा के लोहा मंडी पर हुआ था। डंपर (आरजे-14 जीपी 8724) लोहा मंडी पेट्रोल पंप की तरफ से रोड नंबर -14 से हाईवे की ओर जा रहा था। इस दौरान उसने गाड़ियों को टक्कर मार दी थी। लोगों ने डंपर ड्राइवर कल्याण मीणा को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। वह नशे में था। कल्याण विराटनगर (जयपुर) का रहने वाला है। वह भी हॉस्पिटल में भर्ती है।

 

Related Articles