खाचरियावास में फांसी के फंदे से झूला 21वर्षीय युवक:पुलिस मामले की जांच में जुटी, माता-पिता और बहन शादी में गए थे
खाचरियावास में फांसी के फंदे से झूला 21वर्षीय युवक:पुलिस मामले की जांच में जुटी, माता-पिता और बहन शादी में गए थे
दांतारामगढ़ : दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र के खाचरियावास में एक 21 वर्षीय युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना उस समय हुई जब उसके माता-पिता एक शादी समारोह में बाहर गए हुए थे। एएसआई पोखर मल ने बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली कि खाचरियावास के वार्ड नंबर 2 में 21 वर्षीय आकाश पुत्र छीतरमल धोबी ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस के पहुंचने से पहले पड़ोसियों ने युवक को फंदे से नीचे उतार लिया था।
पुलिस और परिजनों ने युवक को खाचरियावास सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को सीएचसी मोर्चरी में रखवाया और परिजनों की रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव उन्हें सौंप दिया। पुलिस के अनुसार मृतक आकाश के माता-पिता और एक बहन किसी शादी समारोह में सूरत गए हुए थे। घर में आकाश के साथ उसका बड़ा भाई, एक बहन और बूढ़ी दादी मौजूद थीं।
रात्रि करीब 9 बजकर 30 मिनट पर परिवार के सभी सदस्य भोजन करके अपने-अपने कमरों में सोने चले गए थे। आज सुबह करीब 4 बजकर 30 मिनट पर जब मृतक आकाश की दादी चाय बनाने उठीं, तो उन्होंने आकाश को पंखे के कड़े से लटका हुआ पाया। दादी की चीख सुनकर आकाश का बड़ा भाई और बहन भी अपने कमरे से दौड़कर आए। आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंचे और आकाश को फंदे से नीचे उतारा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1920970


