[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर के साइंस कॉलेज में बजरी से भरा ट्रक पलटा:खुले चैंबर में पहिया फंसने से औंधा हुआ डंपर, 10 दिन में दूसरी घटना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर के साइंस कॉलेज में बजरी से भरा ट्रक पलटा:खुले चैंबर में पहिया फंसने से औंधा हुआ डंपर, 10 दिन में दूसरी घटना

सीकर के साइंस कॉलेज में बजरी से भरा ट्रक पलटा:खुले चैंबर में पहिया फंसने से औंधा हुआ डंपर, 10 दिन में दूसरी घटना

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर के गवर्नमेंट साइंस कॉलेज में बजरी से भरा ट्रक पलट गया। कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्य के लिए कच्ची निर्माण सामग्री से भरे ट्रक के पलटने से अफरातफरी मच गई। बजरी से भरा ट्रक कॉलेज के अंदर चल रहा था, तभी ट्रक का पहिया खुले चैंबर में धंस गया। पहिया धंसने से ट्रक पलट गया और सारी बजरी बिखर गई। 27 सितंबर को भी साइंस कॉलेज के निर्माणाधीन हिस्से में कच्ची सामग्री लेकर पहुंचा ट्रक भी पलट गया था। लगातार 2 घटनाओं के बाद छात्र संगठन ने कॉलेज प्रशासन से खुले कुएं व चैंबर्स के पास साइन बोर्ड लगाने की मांग की है।

सीकर के साइंस कॉलेज में बजरी से भरा ट्रक पलट गया। लगातार 2 घटनाओं के बाद छात्र संगठन ने कॉलेज प्रशासन से खुले कुएं व चैंबर्स के पास साइन बोर्ड लगाने की मांग की है। - Dainik Bhaskar
सीकर के साइंस कॉलेज में बजरी से भरा ट्रक पलट गया। लगातार 2 घटनाओं के बाद छात्र संगठन ने कॉलेज प्रशासन से खुले कुएं व चैंबर्स के पास साइन बोर्ड लगाने की मांग की है।

SFI के संदीप नेहरा ने बताया कि पिछले सवा महीने में ट्रक पलटने की ये दूसरी घटना हुई है। ऐसे में कॉलेज के स्टूडेंट्स की सुरक्षा भी खतरे में है, कॉलेज प्रशासन को ऐसी घटनाओं को देखते हुए जल्द से जल्द सुरक्षात्मक कदम उठाने चाहिए। SFI ने प्राचार्य को ज्ञापन देकर चैंबर्स का काम पूरा होने तक सेफ्टी के लिए साइन बोर्ड्स लगाने की मांग की है, ताकि‌ दोबारा ऐसी घटना ना हो। ज्ञापन देने वालों में कॉलेज इकाई अध्यक्ष अंकित पचार, अखिल भामू, अंकित यादव, आयुष आदि छात्र शामिल थे।

Related Articles