[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

होटल में घुसकर मालिक और उसके बेटों से मारपीट:लाठी-डंडे लेकर घुसे 20 से ज्यादा बदमाश, सामान में तोड़फोड़ की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खाटूश्यामजीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

होटल में घुसकर मालिक और उसके बेटों से मारपीट:लाठी-डंडे लेकर घुसे 20 से ज्यादा बदमाश, सामान में तोड़फोड़ की

होटल में घुसकर मालिक और उसके बेटों से मारपीट:लाठी-डंडे लेकर घुसे 20 से ज्यादा बदमाश, सामान में तोड़फोड़ की

खाटूश्यामजी : खाटूश्यामजी में 2 दर्जन बदमाशों ने होटल में घुसकर मालिक और उसके बेटों व स्टाफ के साथ मारपीट की। टेबल-कुर्सी को तोड़ा। एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें हमलावर मारपीट करते नजर आ रहे है।

लाठी-डंडे लेकर घुसे और तोड़फोड़ की

थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया- संगम होटल के मालिक बोदूराम सैनी पुत्र चौथूराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि 28 अक्टूबर की दोपहर करीब 2:35 पर दो दर्जन से ज्यादा बदमाश उनके होटल में घुसे और तोड़फोड़ शुरू की दी। इसके बाद मेरे साथ, मेरे बेटे शिवप्रसाद और चंद्रमोहन और स्टाफकर्मी लोकेश समेत अन्य पर लाठियों सहित अन्य औजारों से हमला कर दिया। करीब 1 घंटे तक बदमाश होटल में तोड़फोड़ करते रहे।

2 दर्जन से ज्यादा बदमाश होटल में घुसे और तोड़फोड़ भी की।
2 दर्जन से ज्यादा बदमाश होटल में घुसे और तोड़फोड़ भी की।

सीसीटीवी में नजर आए हमलावर

होटल मालिक ने बताया कि हमलावरों में अभिषेक स्वामी उर्फ शेखू, करण स्वामी, श्यामलाल स्वामी, ममता स्वामी, रामदेव स्वामी, विक्रम और अजय सहित अन्य लोग थे। बदमाश होटल पर कब्जा करना चाहते थे लेकिन वह सफल नहीं हो सकें। होटल में लगे सीसीटीवी में घटना कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles