सीकर में भाजपा के सम्मेलन में पहुंचे राज्यसभा सांसद तिवाड़ी:बोले:- वोकल फाॅर लोकल से बनेगा आत्मनिर्भर भारत, छोटे व्यापारियों को आगे बढ़ाना जरुरी
सीकर में भाजपा के सम्मेलन में पहुंचे राज्यसभा सांसद तिवाड़ी:बोले:- वोकल फाॅर लोकल से बनेगा आत्मनिर्भर भारत, छोटे व्यापारियों को आगे बढ़ाना जरुरी
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत सीकर विधानसभा क्षेत्र का सम्मेलन आज जैन भवन में संपन्न हुआ। सम्मेलन के मुख्य वक्ता राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी थे। सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी ने की। सम्मेलन में आत्मनिर्भर भारत अभियान के जिला संयोजक अनिल धींवा, पिपराली प्रधान बनारसी देवी, जिला उपाध्यक्ष नेमीचंद कुमावत, जितेंद्र सिंह कारंगा, जिला महामंत्री राजेश रोलन, जिला मंत्री प्रभु सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिता शर्मा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सुरेश सैनी बतौर अतिथि मंच पर मौजूद थे।

राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश को हर क्षेत्र में सेल्फ डिपेंड बनाने की दिशा में काम कर रही है। भारत आज फाइनेंशियल, टेक्निकल, डिफेंस और इंडस्ट्रियल क्षेत्रों में तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। छोटे व्यापारियों को मुख्यधारा में लाने के लिए स्थानीय देशी प्रोडक्ट को काम में लेना शुरु करें। सम्मेलन में पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल एक नारा नहीं बल्कि एक बड़ा राष्ट्रीय आंदोलन है, इसका उद्देश्य देश की फाइनेंशियल और सोशल एबिलिटी को मजबूत करना है। इस अभियान की मूल भावना भारत की जड़ों, कौशल और स्थानीय उत्पादन का विकास करना है। भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ ने कहा कि आने वाला समय भारत का समय है। भारत अपनी शक्ति, परिश्रम और स्वदेशी उत्पादों के बल पर विश्व मंच पर ज्यादा सशक्त होकर उभर रहा है। स्थानीय उद्यमों को बढ़ावा देने और युवा व्यापारियों को प्रोत्साहित करने की जरुरत है।

सम्मेलन में कार्यकर्त्ताओं व नागरिकों ने आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को जन-जन तक पहुँचाने एवं स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। इस दौरान सरपंच गौतम चनेजा, संतोष मूंड, भवानी शंकर, महेंद्र नारनोलिया, दिनेश शर्मा समेत अनेक जनप्रतिनिधि और विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1885537


