चूरू में एक ही नंबर की दो बसें सीज:डीटीओ ने की कार्रवाई, चैचिस नंबर समान; 11 लाख रुपए का लगाया जुर्माना
चूरू में एक ही नंबर की दो बसें सीज:डीटीओ ने की कार्रवाई, चैचिस नंबर समान; 11 लाख रुपए का लगाया जुर्माना
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू में डीटीओ इंस्पेक्टर ने मंगलवार शाम को एक ही नंबर से चल रही दो बसों को सीज किया है। ये बसें चूरू-सरदारशहर रूट पर और एक निजी स्कूल में चल रही थीं। बस मालिक पर 11 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। डीटीओ इंस्पेक्टर रोबिन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सरदारशहर में एक ही नंबर से दो बसें फर्जी तरीके से चल रही हैं। इस सूचना पर एक टीम बनाकर मौके पर कार्रवाई की गई।
टीम को पहले निजी स्कूल में लगी बस मिली। ड्राइवर ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे रोककर पूछताछ की गई। ड्राइवर ने बताया कि दूसरी बस एक नोहरे में खड़ी है। टीम ने तुरंत वहां पहुंचकर दूसरी बस भी जब्त कर ली। जांच में सामने आया कि दोनों बसों पर एक ही नंबर प्लेट लगी थी और उनके चैचिस नंबर भी एक जैसे थे। इसके अलावा, एक बस की आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) निलंबित थी और उस पर वर्ष 2018 से टैक्स बकाया था।
इन अनियमितताओं के चलते बस मालिक पर 11 लाख रुपए का भारी जुर्माना लगाया गया है। रोबिन सिंह ने बताया कि असली बस एक वर्कशॉप में खड़ी मिली है। असली बस के मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। यदि कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो दोषी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1885512


