[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में लायंस क्लब का 26वां नेत्र शिविर:102 मरीजों की जांच, 40 ऑपरेशन के लिए चयनित, चश्मे-दवाइयां भी दीं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ में लायंस क्लब का 26वां नेत्र शिविर:102 मरीजों की जांच, 40 ऑपरेशन के लिए चयनित, चश्मे-दवाइयां भी दीं

सुजानगढ़ में लायंस क्लब का 26वां नेत्र शिविर:102 मरीजों की जांच, 40 ऑपरेशन के लिए चयनित, चश्मे-दवाइयां भी दीं

सुजानगढ़ : लायंस क्लब सुजानगढ़ एवम जिला अंधता निवारण समिति जयपुर के तत्वावधान में भामाशाह सीताराम पवन कुमार मौसूण के सहयोग से बुधवार को छब्बीसवां आई कैंप माहेश्वरी सेवा सदन में आयोजित किया गया। तहसीलदार गिरधारीलाल पारीक, समाजसेवी सुनील मोदी, लायंस क्लब के जोन 1 के चेयरपर्सन MJF लॉयन कमल तापड़िया, अध्यक्ष लॉयन प्रशांत पारीक, अशोक जाजू , पवन मौसूण, कमला सिंघी एवं शंकरा आई हॉस्पिटल के डॉ. नील ने दीप प्रज्ज्वलित कर कैंप की शुरुआत की। क्लब सदस्यों ने तहसीलदार गिरधारीलाल पारीक व सुनील मोदी का स्वागत किया। अतिथियों ने क्लब के सेवा कार्यों के लिए क्लब सदस्यों की प्रशंसा की।

कैंप में मेडिकल टीम ने 102 रोगियों का परीक्षण कर 40 को ऑपरेशन के लिए चयनित किया। क्लब द्वारा रोगियों को मुफ्त दवाइयां एवम चश्मे दिए गए। एडवोकेट रजनीकांत सोनी, पवन मौसूण, देवकृष्ण मालपानी, देवेंद्र बेदी, संजय गोयल, सहदेव सोनी, रूपेश शर्मा, एडवोकेट अंकित चोटिया, कैलाश तंवर, मुरली राठी, कमला सिंघी, सुषमा मूंदड़ा, सुनीता तापड़िया, ऊषा तंवर, रेखा सोनी, मोनिका सोनी, सुनीता बेदी, चित्रा जगवानी, कविता गोयल, सरिता जाजू, मोहम्मद अनवर मौलानी, गोपालचंद सोनी, गिरधारी प्रजापत , मालाराम प्रजापत, आबिद भाटी, महावीर शर्मा ने कैंप में अपनी सेवाएं दी।

Related Articles