[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बीकानेर आरएलपी रैली के लिए सादुलपुर से ऊंट गाड़ी रवाना:पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने सुरेश पाल जाट 37 घंटे का सफर कर पहुचेंगे बीकानेर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

बीकानेर आरएलपी रैली के लिए सादुलपुर से ऊंट गाड़ी रवाना:पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने सुरेश पाल जाट 37 घंटे का सफर कर पहुचेंगे बीकानेर

बीकानेर आरएलपी रैली के लिए सादुलपुर से ऊंट गाड़ी रवाना:पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने सुरेश पाल जाट 37 घंटे का सफर कर पहुचेंगे बीकानेर

सादुलपुर : आरएलपी के स्थापना दिवस पर 29 अक्टूबर को बीकानेर में रैली आयोजित होगी। इस रैली में शामिल होने के लिए सादुलपुर के सुरेश पाल जाट मंगलवार सुबह ऊंट गाड़ी लेकर रवाना हुए। सुरेश पाल का लक्ष्य लगभग 37 घंटे का सफर तय कर पर्यावरण संरक्षण और सादगी का संदेश देना है। सुरेश पाल जाट को गुलपुरा मोड़ से शहीद भगत सिंह युवा शक्ति संस्थान के संयोजक अनूप पुनिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कम खर्च में रैली और पर्यावरण बचाना उद्देश्य

रवाना होने से पहले ऊंट मालिक गोपीराम शाहरण ने ऊंट के नृत्य करते हुए कई करतब दिखाए।

बीकानेर में होने वाली आरएलपी स्थापना दिवस की रैली के लिए सादुलपुर के सुरेश पाल जाट मंगलवार सुबह ऊंट गाड़ी लेकर रवाना हुए। इस दौरान ऊंट ने रास्ते में कई करतब भी दिखाए।
बीकानेर में होने वाली आरएलपी स्थापना दिवस की रैली के लिए सादुलपुर के सुरेश पाल जाट मंगलवार सुबह ऊंट गाड़ी लेकर रवाना हुए। इस दौरान ऊंट ने रास्ते में कई करतब भी दिखाए।

सुरेश ने बताया कि ऊंट गाड़ा लेकर जाने का मुख्य उद्देश्य आमजन को यह संदेश देना है कि रैलियों और आयोजनों में कम से कम खर्च किया जाए। साथ ही डीजल की बचत के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण पर भी ध्यान केंद्रित किया जाए। बीकानेर में होने वाली इस रैली को आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल संबोधित करेंगे। अनूप पुनिया ने कहा कि हनुमान बेनीवाल युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय नेता हैं।

इस दौरान अनूप पुनिया, लीलाधर लुद्दी मनोज, निकदन ढाका, सतवीर मनोज, मोहन लाल धर्मा बिलु बलौदा, रमेश नायक, वेदपाल सहारण, जयवीर भैरी और अशोक चांवरिया सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Related Articles