[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रवासीयों ने किया रफीक मंडेलिया का अभिनन्दन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

प्रवासीयों ने किया रफीक मंडेलिया का अभिनन्दन

प्रवासीयों ने किया रफीक मंडेलिया का अभिनन्दन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय भरतीया रोड पर प्रवासियों व कौम तेलियान हकिमवाला परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया का साफा व श्योल पहनाकर अभिनन्दन व स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम में रफीक मंडेलिया ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों का अपनी धरती पर दिपावली की छुट्टियों में अपने ग्रह जिले में एक साथ इकट्ठा होकर आना ओर सामाजिक सारोकार निभाना यह बडी बात है आज के इस आर्थिक युग में लोग अपनो से दुर होते जा रहे है, ऐसे वक्त में इकट्ठा होना और मेल मिलाप करना यही हमारी राजस्थानी परम्परा है।

स्वागतकर्ता में हाजी अहमद हुसैन, रफीक चौहान आईटी सैल, हारून मलनस, रफीक चुरवी, याकुब राजगडिया, महबूब भाटी, सलीम मिस्त्री, अनवर मलनस, सकील चौहान, अकरम मंडावरिया, असलम एमआर, हाजी साबीर हकीमवाला, आदि ने किया। इस अवसर पर असलम खोखर, किशोर धांधू, मोहम्मद हुसैन निर्बाण, आदूराम न्यौल, रमजान खान, जमील चौहान, नारायण बालाण, विमल शर्मा, प्यारेलाल दानोदिया, हेमन्त सिहाग, हर्ष लाम्बा, आरिफ खां पिथिसर आदि उपस्थित थे।

Related Articles