[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रेल्वे स्टेशन सर्किल के पास पीडब्ल्यूडी ठेकेदार के द्वारा अधुरे सडक निमार्ण कार्य के चलते आमजन को परेशानियां


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

रेल्वे स्टेशन सर्किल के पास पीडब्ल्यूडी ठेकेदार के द्वारा अधुरे सडक निमार्ण कार्य के चलते आमजन को परेशानियां

रेल्वे स्टेशन सर्किल के पास पीडब्ल्यूडी ठेकेदार के द्वारा अधुरे सडक निमार्ण कार्य के चलते आमजन को परेशानियां

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

बिसाऊ : यूथ लीडर इस्माइल तवर ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा झुंझुनूं से बिसाऊ तक सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया था इस निर्माण कार्य के तहत रेलवे स्टेशन सर्किल से लेकर चार बंगला तकरीबन 200 मी.की दूरी पर सड़क डामरीकरण नहीं होने के कारण आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तंवर ने बताया कि गंदे पानी के निकास के लिए नाले का निर्माण कार्य नहीं हुआ था जिसके कारण इस सड़क के टुकड़े को बीच में छोड़ दिया गया था लेकिन चार महीने पहले पानी के निकास के लिए पाईपलाईन डालकर कार्य पूर्ण होने के बावजूद ठेकेदार ने शुध नहीं ली जिसके चलते ड्राइवरो व आमजान के साथ स्थानीय दुकानदारों ने कहां कि यहां दिन भर मिट्टी उड़ने के कारण सांस व नजले की बीमारियों का भय बना हुआ है मौके पर तंवर ने पीडब्ल्यूडी कनिष्ठ अभियंता अजय लाखलान से बात की तो उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्या का हल करेंगे।इस दौरान मौके पर सलाम कुरैशी,वसीद सैयद, सुफियान तंवर,जुबेर बहलिम, नदीम खत्री,आसिफ मलिक, द्वारका प्रसाद,युसूफ लिगगर उपस्थित थे।

Related Articles